gtag('config', 'UA-178504858-1'); मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव-विधान सभा संख्या 80 एक नजर में,रानी अग्रवाल उतरी मैदान में, बिगाड़ सकती है समीकरण - सोन प्रभात लाइव
अन्यआम मुद्देआस-पासमुख्य समाचारराजनैतिक खबरें

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव-विधान सभा संख्या 80 एक नजर में,रानी अग्रवाल उतरी मैदान में, बिगाड़ सकती है समीकरण

सोनप्रभात लाइव

मध्यप्रदेश विधानसभा क्षेत्र के विधान सभा संख्या 80 सदैव से ही प्रतिस्पर्धा की सीट रही है यह सामान्य वर्ग के लिए आबंटित है सो इस पर राजनीति करने वाले हर सामान्य वर्ग की भी नज़र रही है ,यह भाजपा की मन पसंद सीट भी है इस सीट पर तीन बार के भाजपा के विधायक राम लल्लू वैश्य का कब्जा रहा है, परंतु वर्तमान चुनाव में इनका टिकिट काटकर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तथा वर्तमान में प्रदेश कमेटी के सदस्य राम निवास शाह को प्रत्याशी घोषित किया गया है,जो कि
बेदाग,मिलनसार एवम कर्मठ प्रत्याशी माना जाता है, जानकारों की मानें तो भाजपा ने इस प्रत्याशी को मैदान में उतारकर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व महापौर श्री मती रेणु शाह के साहू समाज के वोट पर सेंध लगाने की कोशिश की हैं, दोनों ही प्रत्याशी पूरे दमखब से इस चुनावी समर में उतरे हैं , यह विधान सभा संख्या 80 भाजपा और कांग्रेस के वर्चस्व की सीट है, इधर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने वर्तमान महापौर एक पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष श्री मती रानी अग्रवाल को मैदान में उतारकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है, चूंकि यह भी दोनो प्रत्याशी की तरह बेदाग चेहरा है परंतु महापौर चुनाव में किए गए अनेक वादों को धरातल पर उतारने में विफल रहने के बाबजूद भी नगर निगम पालिक के अनेक वार्ड में जन हित कार्य एवम छोटे दुकान दारों द्वारा दैनिक तह बाजारी में संशोधन कर अपनी अच्छी छवि बनाने की कोशिश की हैं, राजनीतिक अखाड़े वाजो के अनुसार नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष एवम भाजपा से त्याग पत्र देकर बसपा से चुनावी मैदान में उतरकर चंदे विश्वकर्मा ने युद्ध को चतुष्कोणीय बना दिया है!! आप ने जन संपर्क कर मत दाताओं में अपनी अच्छी पैठ बनाई है!!कुछ अन्य दल भी अपने शूरमाओं को मैदान में उतारकर विजय के प्रति आश्वस्त है!! भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने प्रचार प्रसार की शुरुआत कर दी है अब यहां के मतदाताओं को अनेक अनेक दलों के स्टार प्रचारको के आने और घोषणा पत्र का इंतजार है!!

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close