gtag('config', 'UA-178504858-1'); बाल्मीकि जयंती पर सफाई नायको को अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित - सोन प्रभात लाइव
अन्यआस-पासमुख्य समाचार

बाल्मीकि जयंती पर सफाई नायको को अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

संवाददाता–संजय सिंह

चुर्क आज शनिवार को बाल्मिकी जयंती पर नगर पंचायत चुर्क घुर्मा के वार्ड नं०5 शिव मंदिर के प्रांगण में नगर पंचायत चुर्क घुर्मा द्वारा सुंदरकांड व सफाई नायको को मिठाई खिलाकर माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्र देकर चेयरमैन मीरा यादव ने किया सम्मानित सभी लोगों के बीच सुंदरकांड का आयोजन किया गया तथा उपस्थित सफाई नायको से चेयरमैन ने कहा कि हमारे सफाई नायक बड़ी मेहनत से हमारे नगर को साफ सुथरा रखते है नगर को खूबसूरत बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब नगर के नागरिक अपने घरों में आराम कर रहे होते हैं तो हमारे सफाई नायक सुबह 4 बजे से उठकर आपके

आसपास के वातावरण एवं परिवेश को साफ सुथरा बनाने में लग जाते हैं और आपको एक सुखद व स्वच्छ माहौल प्रदान करते हैं। उनका कार्य समाज की सर्वश्रेष्ठ सेवा में से एक है। आगे कहा की मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि आगे आने वाले समय में सफाई मित्रों के परिश्रम से अपना नगर सबसे स्वच्छ नगर बनेगा उन्होंने नगरवासियों को परम पूज्य महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी इस दौरान अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सरोज,वार्ड नंबर 5 सभासद प्रतिनिधि गौरव सिंह,वार्ड नं०1 के सभासद सूरज चंद्रवंशी,वार्ड नं०6 के सभासद अजय सिंह,वार्ड नं०4 के सभासद अंशु खत्री (हिमांशु),वार्ड नं०10 के सभासद आरती देवी, सफाई सुपरवाइजर शीतला प्रसाद इत्यादि लोग मौजूद रहे

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close