gtag('config', 'UA-178504858-1'); हुस्नाराबानो की हृदय विदारक मृत्यु के बाद, TSCT करेगा 15 अप्रैल 2024 से सहयोग प्रारंभ। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

हुस्नाराबानो की हृदय विदारक मृत्यु के बाद, TSCT करेगा 15 अप्रैल 2024 से सहयोग प्रारंभ।

सोनभद्र/ सोन प्रभात


सोनभद्र ।  09/04 /2024 को संस्थापक अध्यक्ष यशस्वी विवेकानंद जी के निर्देश पर टीचर्स सेल्फ केयर टीम सोनभद्र, प्रान्तीय आईटी सेल प्रभारी अरुण सिंह के नेतृत्व में स्व. हुस्नारा बानो के आवास पर उनकी दोनों बच्चियों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बच्चियों को एहसास कराया कि टीएससीटी आप के साथ है।



इस टीम में जिला सहसंयोजक प्रवीण द्विवेदी,जिला टीम शैलेंद्र कुमार सिंह,प्रवीण सिंह,ओम शंकर नारायण शर्मा,गायत्री त्रिपाठी,जेबा अफरोज,संजय सिंह,चंदन शर्मा,रामेश्वर सोनी,मनीष शर्मा,गुंजन,शमशेर सिंह,विवेक पांडेय शामिल रहें। टीम ने दोनों बच्चियों से वंचित पत्रावली प्राप्त करते हुए स्थलीय निरीक्षण किया तथा 15 अप्रैल से सहयोग करने का विश्वास दिलाया ।
प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद ने बच्चियों से फोन पर वार्ता करते हुए उनका कुशल क्षेम पूछा और अधिक से अधिक सहयोग कराने का वचन दिया। यह क्षण बहुत भावुक था, वहां उपस्थित सभी की आंखों में आंसू आ गए।
बहन हुस्नाराबानो की हृदय विदारक मृत्यु के बाद उनके परिवार में दो बेटियों के अलावा शेष कोई नही है इसलिए टीएससीटी टीम सोनभद्र अपने सभी शिक्षक साथियों से अपील करता है कि इन बेटियों के सुदृढ़ भविष्य के लिए बढ़-चढ़ कर सहयोग करें।



आप सभी को ज्ञात हो कि टीम की स्थापना संस्थापक अध्यक्ष विवेकानंद ,सहसंस्थापक सुदेश पांडेय, सहसंस्थापक महेंद्र वर्मा एवं सहसंस्थापक संजीव रजक ने मिलकर 26 जुलाई 2020 को की थी अब तक 162 दिवंगत शिक्षक परिवारों को 49 करोड़ रुपए की मदद सीधे नामिनी के खाते में की जा चुकी है।

इस टीम में बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े सभी सहायक अध्यापक/प्रधानाध्यापक,माध्यमिक के समस्त अध्यापक,डायट प्रवक्ता/डिग्री कॉलेज प्रवक्ता, बीईओ, क्लर्क, अनुचर,शिक्षामित्र तथा अनुदेशक जुड़ सकते हैं।



इस अत्यंत भावुक क्षण के साक्षी बनते हुए अटेवा जिला अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, महिला शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष कौसर जहां सिद्दकी ,प्राथमिक शिक्षक संघर्ष समिति के अध्यक्ष अखिलेश गुंजन, आदर्श शिक्षा मित्र जिला अध्यक्ष वकील अहमद खान, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री रविंद्र नाथ चौधरी, अनुदेशक संघ के जिला अध्यक्ष रविंद्र मौर्य, अनुपम दूबे,कमलनारायण सिंह राकेश सोनवाल, मनोज पाण्डेय, शैलेंद्र सिंह, संतोष चौरसिया, कृष्ण कुमार सिंह, आलोक एवं विमलेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close