संवाददाता–संजय सिंह
शासन के दिशा निर्देशानुसार संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1अप्रैल से स्कूलों में चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान में मच्छरों जनित बीमारियों से बचाव पर है फोकस, उक्त के क्रम में आज दिनांक 9 अप्रैल 2024 को ए आर पी हृदेश जी द्वारा कम्पोजिट स्कूल घुवास कला राबर्ट्सगंज पर प्रार्थना सभा में उपस्थित होकर बच्चों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की जानकारी दी गई ,बच्चों को बताया गया कि संचारी रोग वे रोग हैं जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकते हैं,घरेलू मक्खियाँ संक्रामक रोगों की सबसे आम वाहक हैं।
घर पर कूलर फ्रीज आदि में पानी को समय से बदले क्योंकि उसमे भी मच्छर पनपते है, संक्रामक रोगों से बचाव के उपाय के बारे में बताया गया की यदि आप बीमार हैं तो घर पर रहें।बार-बार हाथ धोएं साबुन और पानी के साथ,और साफ करें अपने घर को विद्यालय को अध्ययन क्षेत्र और कार्यस्थल में अक्सर अत्यधिक स्पर्श वाले क्षेत्र को भी और टीका लगवाएं और अनुशंसित बूस्टर पर अद्यतित रहें। कुछ स्लोगन को भी पढ़ कर सुनाया गया जैसे स्वच्छता को अपनाना है, रोगों को दूर भगाना है, अपने आस पास साफ पानी ठहरने नहीं देंगे, डेंगू के मच्छर को पनपने नहीं देंगे, जन-जन का यही नारा है, संचारी रोगों पर नियंत्रण पाना है, आदि नारे लगवाते हुए छात्रों एवं अभिभकों में जनजागृति पैदा की गई,इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मधुबाला, सहायक अध्यापिका कुसुम,अन्नू,मंजीरा,संगीता,शिक्षामित्र रानी पूनम पांडेय,अनुदेशक वन्दना सहित समस्त बच्चों एवं रसोइयों की गरिमामई उपस्थिति रही मौजूद।