gtag('config', 'UA-178504858-1'); Sonbhadra news:यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री घायल - Son Prabhat Live
अन्यआस-पासक्राइममुख्य समाचार

Sonbhadra news:यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री घायल

यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री घायल

अनिल कुमार अग्रहरि

कोन सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोन – तेलगुड़वा मार्ग पर रोगही रोड हर्रा में बागेसोती से ओबरा जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें बैठे दर्जन भर यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही कोन पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एम्बुलेंस से कोन सी एचसी भेजा गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के पश्चात छ: लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार बागेसोती से कोन होते हुए ओबरा तहसील मुख्यालय तक प्रतिदिन उक्त प्राइवेट बस जाती है। जिसमें ज्यादातर लोग अपनी फरियाद लेकर तहसील जाते थे। कि मंगलवार की सुबह लगभग 10:00 बजे बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया।हालांकि कुछ देर बाद ही माहौल शांत हो गया। घायलों में शंभू नाथ (सलैया डीह), विजय, सीता देवी (बागेसोती), बलिराम (हर्रा), सुदर्शन, गौरा सिंहा, शिवम, अमित, आनंद कुमार, आकृति, अंजू जायसवाल (चुहिया माटी), आगोश चेरो (हर्रा), पानमती शर्मा शामिल है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। ग्रामीणों की माने तो गड्ढा युक्त सड़क होने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलटी। प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि यात्री बस पलटने से दर्जन भर यात्री घायल हो गए। जिन्हें बेहतर इलाज हेतु एंबुलेंस से कोन अस्पताल भेजा गया। वहां से छ:लोगों को बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बस को जेसीबी से हटा दिया गया है। आवागमन की कोई समस्या नहीं है।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Skip to content