बोलेरो सहित 34 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार।
सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – वेदव्यास सिंह मौर्य – सोन प्रभात
रायपुर सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय द्वारा मादक पदार्थ व अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ऑपरेशन और श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय सोनभद्र के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 29,10,23 को प्रात: 06, 20 बजे थानाध्यक्ष रायपुर सोनभद्र द्वारा हमराही पुलिस बल हेड कांस्टेबल विपिन कुमार यादव हेड कांस्टेबल बालकृष्ण के साथ दरमा मोड़ से एक बोलरो न0 JH 01U7743 से 235 पाउच 100 ml 8Pm
29 हाफ ,375 ml कुल 34 लीटर अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत 38,350 रुपये का अभियुक्त गण अवनीश मोदनवाल उर्फ मोहित पुत्र स्वर्गीय कुंवर लाल निवासी कूरा कला थाना पन्नूगंज सोनभद्र, अनिल शर्मा पुत्र रामा शर्मा निवासी घेवाल थाना पन्नूगंज सोनभद्र के कब्जे से बरामद की गई।
गिरफ्तारी करने वाली टीम थानाध्यक्ष बृजेश कुमार पांडेय हे 0का0 विपिन कुमार यादव हे का0 वाल कृष्ण शामिल रहे।