होली मिलन समारोह का आयोजन किया पतंजलि परिवार रेणुकूट ने।
रेणुकूट/ सोनभद्र/ यू. गुप्ता – सोन प्रभात
करें योग, रहें निरोग “होली मिलन समारोह”पतंजलि परिवार।पतंजलि परिवार रेणुकूट, सोनभद्र उत्तर प्रदेश का होली मिलन समारोह का आयोजन शाम 7:00 से पतंजलि कार्यालय रेणुकूट पर बहुत धूमधाम से मनाया गया।
जिसकी अध्यक्षता जिला मुख्य संरक्षक बाबूजी श्री साधु सिंह जी ने किया तथा संचालन श्री राज नारायण योगी ( पूर्व प्रदेश संवाद प्रभारी) ने किया। सभी लोगों ने योग व योग कक्षा पर अपने अपने सुझाव दिए ।
धन्यवाद प्रस्ताव व समापन शांति पाठ के द्वारा विनोद कुमार शर्मा जिला महामंत्री पतंजलि योग समिति सोनभद्र के द्वारा संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर श्री शशि भूषण ठाकुर, विनोद कुमार शर्मा,कृष्ण कुमार,राम नारायण यादव, बलिराम, मनोज कुमार, रमाशंकर, राम नारायण गुप्ता,राजकुमार, राजेंद्र जी, सुनील, मिथिलेश, मनोज विश्व कर्मा, बहनों में बहन सावित्री,नीलम, शालिनी,नीतू आदि लोग उपस्थित रहे। बहुत-बहुत धन्यवाद।