मुख्य समाचार
अपराधियों पर नकेल कसने के लिये म्योरपुर पुलिस ने लिलासी में किया काम्बिंग।

म्योरपुर / सोनभद्र – रविकांत गुप्ता/ दिनेश चौधरी – सोन प्रभात
म्योरपुर थाना अंतर्गत लिलासी चौकी क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार ग्राम जामपानी के जंगलों में रविवार को थाना अध्यक्ष मनोज सिंह के अगुवाई में पीएसी बल के साथ पुलिस के द्वारा काम्बिंग किया गया।

थाना अध्यक्ष ने चरवाहों से कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है, तो तत्काल उनके बारे में नजदीकी थाने और पुलिस चौकियों को सूचना दें। कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी तरह का प्रलोभन देकर समाज की मुख्यधारा से भटकाने की कोशिश करता है तो उसके बहकावें में कदापि न जाएं ।