स्वास्थ्य विभाग नें सास बहू सम्मेलन का किया आयोजन, छोटा परिवार,संचारी रोगों से रोकथाम,साफ -सफाई पर जोर।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड के ग्राम केवाल न्याय पंचायत में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित सास बहू सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान दिनेश कुमार यादव नें कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सास बहू सम्मेलन द्वारा जागरूकता महिलाओं में पैदा किया जा रहा है, महिलाएं समाज की रीढ़ हैं, और सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जा रहा है, बढ़ती जनसंख्या से घर परिवार कुटुंब पर आर्थिक बोझ बढ़ा है जिसको गंभीरता से लेकर छोटा परिवार सुखी परिवार कों आत्मसात हर घर परिवार कों करना होगा।
संचारी रोगों की रोकथाम के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से साफ सफाई पर विशेष जोर, इज्जत घर, पक्की छत , गर्भवती महिलाओं को आर्थिक अनुदान, भोजन, बच्चों को नि :शुल्क शिक्षा से परिवार के जीवन स्तर में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है l घर परिवार की महिलाएं सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले और आगे बढ़े ।
इस मौके पर एस एच ओ रीना यादव, एनम कृष्णावती,गाँव कीआशा सुनीता देवी,बिना, संगीता देवी,आशा संगिनी,शांति,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरिता, कमला,सविता,कुंती,ललिता, ममता,मानमती आदि स्थानीय ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे l