सोनप्रभात लाइव

जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में कार्यदायी संस्था डूडा एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद के जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढी परिसर में सखी वन स्टॉप सेंटर का स्थाई भवन निर्माण हेतु भूमि पुजन किया गया डूडा के पोओ राजेश उपाध्याय ने बताया कि मानक के अनुसार एवं समय सीमा के अन्दर भवन का कार्य पूर्ण कराया जायेगा वही पर जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने बताया कि जिले की पीड़ित महिलाओं को अब एक ही छत के नीचे सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी। यह सेंटर महिला हेल्पलाइन के तौर पर भी काम करेगा। जो वर्तमान समय में अस्थायी रूप से जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढी मे संचालित है इस सेन्टर से महिलाओं की

कई परेशानियों का हल किया जा रहा है। सखी वन स्टॉप सेंटर के जरिए पीड़ित महिलाओं को पुलिस, चिकित्सा, काउंसिलिंग, मनोवैज्ञानिक सलाह के अलावा एफआईआर में मदद के साथ आश्रय उपलब्ध है । सेंटर पर अस्थायी रूप से ठहरने की भी व्यवस्था है। खासकर दुष्कर्म पीड़ित व एसिड अटैक पीड़ित महिलाओं को विशेष सुविधा मिलेगी। केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह ने बताया कि महिला हेल्पलाइन व सखी वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से सामाजिक रूप से पीड़ित महिलाओं को सहायता प्रदान की जाएगी। घरेलू हिंसा से पीड़ित, यौन अत्याचार या समाज में बेदखल कर दी गयीं महिलाओं को पूरी सुरक्षा व

संरक्षण दिया जाता है। इसके अलावा अल्पावधि के लिए आश्रय देने की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि यह सेंटर 24 घंटे काम कर रही है यहां पुलिस विभाग की महिला पदाधिकारी, महिला मेडिकल स्टाफ, आवश्यकतानुसार महिला चिकित्सक की व्यवस्था भी की जा रही है । उक्त अवसर पर जिला प्रोवेशन कार्यालय से इन्द्रावती कुमारी, जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, जेण्डर विशेषज्ञ साधना मिश्रा, सीमा द्विवेदी वन स्टाप सेन्टर से समस्त स्टाफ आदि रहे उपस्थित