छठ पूजा को लेकर जबरदस्त उत्साह घाटों की साफ सफाई जोरो पर।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत बाजार में छठ पूजा को लेकर लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है । लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बाजार में रौनक देखने काे मिल रही है।दुद्धी,विंढमगंज के दुर दराज क्षेत्र वाले छठ महापर्व को लेकर बाजार में अभी से ही खरीदारी करने व्रतधारी माताएं, बहने एवं परिजन लगे हैं, बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है। इस पर्व में बांस के सूप का बहुत ही खासा महत्व है। यहां बांस के सूप की काफी बिक्री हो रही है। छठ पूजा बहुत ही विधि विधान के साथ करने की परंपरा है।

छठ पूजा में बांस से बनी चीजों से पूजा करना शुभ माना जाता है। मिट्टी के बर्तन की भी खरीदारी करते दिखे वही खरीदार कर रही , महिला ने बताया कि बांस के सूप महंगा हो या सस्ता, लेकिन खरीदारी करना जरूरी होता है। बांस के सूप से सूर्य देवता को अर्घ्य देने से मान्यताएं हैं कि छठ माता और भगवान भाष्कर परिवार की रक्षा करते हैं इससे वंश की भी वृद्धि होती है। बताते चलें कि सूप के आर्डर को देखते हुए सूप बनाने वाले कारीगर पुरुष एवं महिलाएं दिन रात सूप बनाने में जुटे हुए हैं।

नगर पंचायत दुद्धी अध्यक्ष कमलेश मोहन द्वारा घाटों की साफ सफाई का जायजा नित्य लिया जा रहा, वहीं विंढमगंज सन सोसायटी क्लब,लव कुश पार्क दुद्धी स्थित कैलाश कुंज, हीरेश्वर महादेव मंदिर समिति परिवार, सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के ताल- तलैया में भी स्थानीय ग्राम प्रधान सहित प्रबुद्धजन छठ पूजा से पूर्व साफ सफाई करा रहे हैं।
