Sonbhadra : चोरों ने किया सरकारी विद्यालय में हाथ साफ, उठा ले गये विद्यालय के कई सामान।
बीजपुर/ सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात
सोनभद्र । बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय परवतवा ग्राम पंचायत झीलों में 14 दिसंबर की सुबह जब स्कूल के शिक्षक श्री विनोद सिंह वैश्य और श्री हीरामणि विश्वकर्मा विद्यालय खोलने के लिए पहुंचे तो, वहा पर विद्यालय के किचन रूम का ताला टूटा हुआ देखकर उनके होश उड़ गए। विद्यालय से काफी सारा सामान गायब हो चुका था और समझते देर नहीं लगी कि चोरी हो चुकी है।
इसकी सूचना उन्होंने तत्काल विद्यालय पर प्रबंध समिति अध्यक्ष और गांव की ग्राम प्रधान को दिया। स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि यह काम अज्ञात चोरों द्वारा किया गया है तथा किचन रूम में रखे गए सिलेंडर, रेगुलेटर, गैस चूल्हा, गिलास, थाली तथा अन्य सामग्री भी चोरी कर ली गई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने पुलिस से प्रार्थना किया है कि विद्यालय पर आकर के जांच कर करके चोरों पर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें।
आपको बताते चले कि वहां के प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि इससे पहले भी इस विद्यालय में दो बार चोरों ने अपने हाथ साफ कर चुके हैं। जिसकी लिखित सूचना बीजपुर थाने पर दी गई थी।