नक्सली मुठभेड़ में थानाध्यक्ष को लगी गोली, दो नक्सली ढेर का दावा।
- – बुलेट प्रूफ होने के कारण सीने की गोली से बचें इंस्पेक्टर कलाई में लगी गोली से घायल होकर अस्पताल में भर्ती।
- दो नक्सली के ढेर होने की अपुष्ट खबर
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
गढ़वा झारखण्ड। रंका थाना पुलिस और नक्सली में रविवार देर रात 11 से 12 बजे के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा को दो गोली लगी है. एक गोली सीने में और दूसरी कलाई पर लगी है. हालांकि बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने के कारण सीने में लगी गोली का असर नहीं हुआ. कलाई पर गोली के कारण वो घायल हो गये. आनन-फानन में उनको रांची रिम्स ले जाया गया है.
पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली हुए ढेर रंका थाना पुलिस का मानना है कि इस मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हुए हैं. नक्सलियों के शव को खोजने के लिए तीन थाना की पुलिस (रंका, रमकंडा और चीनियां थाना) सर्च अभियान में लग गयी है. एसपी गढ़वा दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा को मुठभेड़ के दौरान कलाई में गोली लगी है. नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का सर्च अभियान जारी है.जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की मिली थी जानकारी जानकारी के अनुसार, गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के ढेंगुरा गांव के जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जानकारी पाकर रंका थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ ढेंगुरा जंगल पहुंचे. जैसे वो जंगल पहुंचे पुलिस नक्सली में मुठभेड़ हुई। समाचार लिखे जाने तक थानाध्यक्ष का उपचार अस्पताल में चल रहा था।