दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दंपत्ती जख्मी।
दुद्धी – जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी / ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
सोनभद्र। थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसोती ग्राम पंचायत में सोमवार की शाम बैढ़न-सिरसोती मार्ग पर शिवमंदिर के समीप दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत हो गई व पति पत्नी घायल हो गए। वही बाइकों के परखच्चे उड़ गए। बाइकों की भिड़ंत के बाद चीखपुकार सुन आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगांे की मदद से घायलों को रिहंद धवन्तरि चिकित्सालय पहुचाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने अन्यन्त्र रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि रुक्मणि 26 पत्नी गुलाब सिंह व गुलाब सिंह 28 पुत्र हिरदय सिंह निवासी ओरगई, करावती थाना बैढ़न मध्य प्रदेश व मृतक आशीष कुमार त्रिपाठी 34 पुत्र गुलाब तिवारी पति पत्नी कहीं किसी कार्य से बीजपुर आये थे व मृतक बैढ़न कहीं किसी कार्य से गये थे दोनो पक्ष घर वापसी के दौरान सिरसोती में बाइक दुर्घटना के शिकार हो गए। घायलों को रिहंद आवासीय परिसर स्थित धन्वंतरि चिकित्सालय ले गए। जहाँ तीनो को प्राथमिक उपचार कर अन्यन्त्र रेफर कर दिया गया। आशीष कुमार त्रिपाठी को बेहतर उपचार के लिए कंपनी के अन्य साथी आनन फानन में बैढ़न ट्रामा सेंटर ले गए जहां से रेफर नेहरू शताब्दी चिकित्सालय ले गए वहां से गंभीर स्थिति देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया। जहाँ डाला पहुंचते ही रास्ते मे उनकी सांसे थम गई। लोग लोढ़ी जिला चिकित्सालय ले गए जहाँ डॉक्टरों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर जिला चिकित्सालय पीएम के लिए भेज दी।