रेनुकूट/ सोनभद्र :- यू.गुप्ता/ Sonprabhat
एकाएक बढ़ती ठंड से रेनुकूट और आस पास के ठिठुर रहे गरीब असहायों के बीच समाजसेवी कोलकाता बैटरी के मालिक कमलेश जायसवाल उर्फ मोनू जायसवाल की दुकान के पास में कुछ गरीब महिलाएं आकर के कंबल के बिना ही ठिठुर रही थी। इस दौरान सेवा समर्पण समिति से संपर्क कर सभी लोगो ने उन गरीब असहायों की मदद किया गया।
हाड़ कपकंपा देने वाली ठंड में असहायों के बीच कंबल वितरण कर एक सुकून मिलता है। जब सारा जहां ठंड से अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुधि लेने की समाजसेवी कमलेश जायसवाल उर्फ मोनू ने गरीबों के दर्द को समझ गरीबों और असहायों के बीच कंबल बांटे।
इस कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी कोलकाता बैटरी के मालिक कमलेश जायसवाल उर्फ मोनू जी ने कहा कि “गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी नियती में शामिल है। उन्होंने कहा कि मैंने यह निश्चय किया कि जितना हो सके मैं अब असहायों को ठंड से मरने से बचाऊंगा। मैं काफी समय से जरूरतमंद असहायों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का वितरण कर रहा हूं । उन्होंने बताया कि यह कार्य हम सब कई सालो से करते आ रहे है।”
इस दौरान सर्वेश कुमार गुप्ता जी ने कहा कि एक ओर जहाँ इस हाड़ कंपकपाती ठंड मे रजाई एवं कम्बल के सहारे लोग अपने अपने घरों में दुपके पड़े है। लेकिन उसकी जिंदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंडी रात गुजारते है। जो लोग इस दर्द को समझते हैं वही इस तरह के पुनित कार्य करते हैं।”
समाजसेवियो ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। आने वाले दिनो मे भी कंबल वितरण किया जाएगा। लोगों द्वारा इसको सराहनीय कदम बताया जा रहा है।
इस इस दौरान शिव समर्पण समिति के श्री राजकुमार यादव जी, समाजसेवी कोलकाता बैटरी के मालिक कमलेश जायसवाल उर्फ मोनू जी , सर्वेश कुमार गुप्ता जी अरुण गुप्ता जी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।