gtag('config', 'UA-178504858-1'); विंढमगंज रेल रोको आंदोलन जिला अध्यक्ष के आश्वासन के बाद हुआ समाप्त। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

विंढमगंज रेल रोको आंदोलन जिला अध्यक्ष के आश्वासन के बाद हुआ समाप्त।

  • जल्द रेलमंत्री से मिलेगा संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल।

दुद्धी / सोनभद्र- जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

विंढमगंज सोनभद्र लंबे समय से चले आ रहे वैश्विक महामारी कोरोना के बाद से बंद पड़े रेल के परिचालन हेतू आंदोलन को अंतत जिला अध्यक्ष माननीय नंदलाल गुप्ता के आश्वासन के बाद रेल रोको आंदोलन संघर्ष समिति नें अंततः घोषित 10 जनवरी रेल रोको आंदोलन को स्थगित किया | जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने कहा कि आम आदमी की समस्या से वाकिब हूं और माननीय सांसद पकौड़ी लाल कोल, माननीय राज्यसभा सांसद रामशकल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा ट्रेनों के बंद पड़े परिचालन को पूर्वत चालू किए जाने संदर्भित मांग को रेल मंत्रालय तक पहुंचाया गया हैं संघर्ष मोर्चा प्रतिनिधि संग माननीय सांसद के साथ जल्द ही रेल मंत्री से मिलकर समस्या का निराकरण भूतल पर कराया जाएगा |

ज्ञात कराना है कि संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में हजारों की संख्या में भारती इंटरमीडिएट कॉलेज खेल मैदान पर विंढमगंज प्रमुख मार्ग भ्रमण के उपरांत एकत्रित हुई थी | उप जिलाधिकारी दुद्धी, थाना अध्यक्ष दुद्धी, विंढमगंज सहित महिला एवं पुलिस कांस्टेबल, जीआरपीएफ के जवान संघर्ष मोर्चा के आंदोलन पर चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगहबानी मुस्तैदी के साथ मौजूद थी l लगभग 2:00 बजे पहुंचे भाजपा के जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि वेद जी, कुलदीप जी व रेलवे के अधिकारी , उप जिलाधिकारी दुद्धी सुरेश राय के आश्वासन पर एकत्रित हुए हजारों लोगों ने रेल रोको आंदोलन को स्थगित किया l
रेल रोको संघर्ष समिति के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हरिराम चेरो नें हजारों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय जिला अध्यक्ष द्वारा समस्या का निराकरण निश्चित रूप से किया जाएगा, उसकी औपचारिकता संबंधित विभाग के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल मिलकर करेंगे l समापन भाषण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रमेश सिंह एडवोकेट द्वारा किया गया और आगंतुक सभी ग्रामीण एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता की समस्या का निराकरण किया जाने का आश्वासन जिला अध्यक्ष एवं उच्च अधिकारियों द्वारा किया गया है जिस पर आंदोलन स्थगित किया जाता है l प्रतिनिधि मंडल के नाम की घोषणा संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष द्वारा किया गया l जिसका जोरदार तालियों से स्वागत ग्रामीणों द्वारा किया गया |


इस मौके पर पूर्व विधायक हरिराम चेरो, भाजपा के वरिष्ठ नेता रामनरेश पासवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विंढमगंज राकेश उर्फ बुल्लू केसरी, भाजपा जिलाकार्य समिति सदस्य राजन चौधरी मनोज मिश्रा एडवोकेट, जिलामंत्री दिलीप पांडेय पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरि, डीसीएफ डायरेक्टर संजू तिवारी, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ मंडल संयोजक जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अजय चन्द्रवंशी,सहित रेल रोको संघर्ष मोर्चा के अजय कुमार गुप्ता,ओम प्रकाश रावत, , एवं सूर्य प्रकाश पासवान विजय पासवान,विनोद ठाकुर उमैर अहमद, बिकलेश भारती संजय गुप्ता राजू बाबा कामेश्वर गुप्ता सुरेंद्र पासवान ग्राम प्रधान धरतीडोलवा, नंदकिशोर गुप्ता सन क्लब सोसायटी अध्यक्ष,वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र कुमार तिवारी, भगवान विश्वकर्मा एनुल सिद्दीकी सहित दर्जनों लोग थे। कार्यक्रम का संचालन आशीष जायसवाल एडवोकेट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close