ओबरा विधानसभा कार्यालय पर हुआ मिलन समारोह 250 लोग हुए पार्टी में शामिल।
डाला / सोनभद्र – अनिल अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र ओबरा विधानसभा कार्यालय बाड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड के नेतृत्व में आज बुधवार को विभिन्न दलों को छोड़कर आए 118 लोग ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम कर भारत माता एवं जय श्री राम का जयकारा लगाया भारतीय जनता पार्टी के दामन थामने वाले में से अनपरा मंडल क्षेत्र से 17 रेणुकूट मंडल क्षेत्र से 28 चोपन मंडल क्षेत्र से 12 ओबरा मंडल क्षेत्र से 61 लोग शामिल रहे।
आज कई लोगों ने अन्य पार्टी छोड़ के भाजपा का दामन थामा जिसमें विभिन्न नगर पंचायत के 12 सभासद शामिल रहे । आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री संजीव सिंह गौंड ने भारत माता को विश्व गुरु बनाने के दिशा में देश को अगले पंक्ति में ले जाने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई हैं जिनके नेतृत्व में देश विश्व अटल पर अपनी पहचान बन चुका है भारत के स्वाभिमान और देशवासियों को सम्मान की रक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में ही सुरक्षित है उन्होंने समाजवादी पार्टी बसपा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले को केसरिया गमछा बीजेपी का गमछा व माला पहना कर सबको एक-एक कर स्वागत किया उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का हो या धारा 370, सभी समस्याओं का समाधान कर यह साबित कर दिया कि भाजपा जो कहा करती है वह कर के दिखाया करती है। प्रदेश के बिजली पानी यदि की समस्या को समाधान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है जिनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश देश के दूसरे नंबर पर है। जिला महामंत्री श्याम सुंदर निषाद ने कहा कि भाजपा आपका अपना घर है जहां आप सुरक्षित महसूस करेंगे। इस दौरान भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।