दुद्धी के वार्ड 8, 11 में टू व्हीलर बाईक के सीट पर बार बार अज्ञात द्वारा ब्लेड मारने से वाहन स्वामी में आक्रोश।
- आखिर कौन हैं जो आर्थिक क्षति टू व्हीलर वाहन स्वामियों के पहुंच रहा।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी / ब्यूरो चीफ सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र कोतवाली अंतर्गत विगत कई दिनों से दुद्धी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 एवं 11 में निवास कर रहें करीमुल्ला खान, इस्लाम खान, असलम खान, अजय रतनेन्द्र जायसवाल एडवोकेट,अजयधनेन्द्र जायसवाल एडवोकेट, सहित अर्शी खान, जियास खान आदि के बुलेट मोटरसाइकिल के महंगी सीट व हीरो, होंडा, टीवीएस व स्कूटी के सीट पर गत कई दिनों से अज्ञात व्यक्ति बार-बार मोटरसाइकिल स्कूटी के सीट को कभी दिनदहाड़े दिन में तों कभी रात्रि में ब्लेड मार के लाखों की मोटरसाइकिल की सूरत बिगाड़ रहा और हजारों की चपत टू व्हीलर वाहन स्वामियों को लगाकर आक्रोश को बढ़ा दें रहा।
उपरोक्त वाहन चालकों सहित आमजन ने ब्लैड लेकर घूम रहे अज्ञात व्यक्ति की जांच पड़ताल उपरांत कार्रवाई की मांग किया है |