लावारिस वाहनों को रिहा करने में उप जिलाधिकारी दुद्धी को अधिकार देकर स्थानीय स्तर पर वाहन रिहा हो – नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष दुद्धी।

👉उप जिलाधिकारी न्यायिक व नायब तहसीलदार दुद्धी का रिक्त पद पूर्ण करने, प्रधानमंत्री आवास में अनियमितता में लिप्त नगर कर्मियों की जांच आदि समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने कराया।
दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र उत्तर प्रदेश अंतर्गत सिविल बार एसोसिएशन के तत्वाधान में बैठक के माध्यम से लावारिस वाहनों को रिहा होने के संबंध में विचार विमर्श लावारिस वाहनों को श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा रिहा किया जाता था परंतु इधर पिछले वर्ष से वाद कार्यों को जिले पर जाना पड़ता है जिससे अनेकों प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उप जिलाधिकारी दुद्धी को अधिकार प्रदान कराए जाए जिससे जिससे लावारिस वाहन तुझी से ही रिहा किया जा सके, दुद्धी में पूर्व उप जिलाधिकारी न्यायिक हुआ करते थे तथा वादों का निस्तारण जल्द हो जाता था परंतु इधर काफी समय से रिक्त पद है की पूर्ति शीघ्र किए जाने, दुद्धी तहसील मुख्यालय अंतर्गत दो नायब तहसीलदार का पद सृजित है परंतु वर्तमान में एक भी नायब तहसीलदार नहीं है जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है और मुकदमों का भार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में नगर पंचायत कर्मी के इशारों पर हो रहा है कि जांच, सिविल कोर्ट दुद्धी में चारों तरफ चारदीवारी के प्रस्ताव पर अविलंब अमल कर निर्माण कार्य कराया जाए जिससे अधिवक्ताओं की सुरक्षा की जा सके l
उपरोक्त के संबंध में जिला अधिकारी सोनभद्र को पत्रक देकर त्वरित कार्रवाई की मांग सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने की हैl