दुद्धी को जिला बनाए जाने को लेकर संघर्ष मोर्चा ने माननीय मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत गत दिनों महामहिम राष्ट्रपति भारत के आगमन के अवसर पर उपस्थित महामहिम राज्यपाल एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी को जिला बनाए जाने के उद्देश्य के मद्देनजर सांसद पकौड़ी लाल कोल राज्यसभा सांसद माननीय राम सकल जी, क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो जी, आदि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पूर्व में भी कई पत्रक प्रेषित दुद्धी को जिला बनाए जाने के लिए जनप्रतिनिधियों के द्वारा भेजी गई है।
परंतु सफल प्रयास कें संभावित आशाओं के मद्देनजर चपकी सेवा कुंज आश्रम कारीडाड में जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुनः जिला बनाए जाने संबंधी मांग पत्र दिया गया।
मोर्चा संयोजक बिपिन बिहारी भाजपा के वरिष्ठ नेता, व अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरी, महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा, शिव शंकर एडवोकेट, जवाहरलाल एडवोकेट आदि द्वारा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मांग पत्र पृथक जिला सोनभद्र से बनाए जाने को लेकर कहा है, कि 4 प्रांतों से घिरा, औद्योगिक बाहुल्य, सर्वाधिक राजस्व देने वाला, जिला के संपूर्ण मानव को पूर्ण करने वाला, आदिवासियों के कल्याण का सूचक दुद्धी को जिला जनहित में अभिलंब घोषित करते हुए, अघोषित चल रह जन आंदोलन को विराम लगाया जाए और 150 किलोमीटर दूर सस्ता और सुलभ न्याय कि आज रास्ते में ही दम तोड़ देती है की जन भावना का संज्ञान लेकर विकास की गंगा का उद्गम स्रोत पृथक जिला दुद्धीध जल्द घोषित की जाए l