प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरमुरा में अचानक सदर विधायक भूपेश चौबे ने किया निरीक्षण, दिशानिर्देश दिया।

डाला- सोनभद्र -: अनिल कुमार अग्रहरि – सोनप्रभात
(डाला सोनभद्र)- चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरमुरा में आज सोमवार को अचानक सदर विधायक भूपेश चौबे ने किया निरीक्षण कर निर्देश दिया। अस्तपाल का निरीक्षण किया किया तो देखा कि यहां के डॉक्टर प्रभारी मौके पर नही देख कर अचम्भित हुए पर पता चला कि प्रभारी की ड्यूटी जिला जेल में हैं फिर उन्होने कोरोना वैक्सीन को लेकर जानकारियां हासिल किया और लोगों को जागरूक कर कोरोना वैक्सीन लगवाने की बात कही।
वही अस्तपाल का निरीक्षण किया और सम्बंधित बिजली विभाग को निर्देशित किया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बिजली बॉस के खम्बे के द्वारा खिंचा गया है, जल्द से जल्द बिजली का पोल लगाए और नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इंटरलॉकिंग के लिए निर्देशित किया कि इसे यहाँ के प्रभारी प्रस्ताव भेंजे जिसे डीएमएस के द्वारा करवाया जाएगा। जाते वक्त वहां पर मौजूद मरीजो से हालचाल व उनके तबियत के बारे में जानकारियां हासिल किया।
मौके पर डाला चौकी प्रभारी शरीमन सोनकर, कांस्टेबल ज्ञानेन्द्र, डॉ निशात बानो (महिला चिकित्साधिकारी), सत्येन्द्र सिंह (फार्मासिस्ट), सरोज (स्टाप नर्स), हेमलता(सीएचओ), प्रितेश (एलटी), अशलम अंसारी), अंजनी कुमार (डब्लूएचओ), रामप्रवेश सोनी इत्यादि लोग वहा पर मौजूद रहे।