Sonabhadra crime-जुए के अड्डे चलाने वाले दो लोगों मे वर्चस्व की लडाई में चली गोली,एक गंभीर रेफर

सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र-कोन के पड़ोसी राज्य झारखण्ड के गढ़वा जिला अंतर्गत नगर उंटारी के गोसाई बाग के पास कार से नगर उंटारी से वापस लौट रहे कोन निवासी अरविंद उर्फ बबलू उम्र लगभग 52 वर्ष थार पर सवार अज्ञात हमलावरो ने हमला कर दिया, हमले में कई राउंड गोली चली जिसमें बबलू माने के पीठ पर गोली लग गयी। सूत्रों की माने तो बबलू माने अपने साथियों के साथ नगर उंटारी जुआ खेलने गया था। जुआ खेलकर वापस आते समय थार सवार लोग कार का पीछा करने लगे व पीछे से कार पर गोलियां चलाने लगे, कार सवार लोग जब झारखण्ड की सीमा पार कर विंढमगंज मे घुसे तो हमलावर वहाँ से वापस चले गए. साथियों ने घायल बबलू को दुद्धी अस्पताल पहुंचाया जहाँ से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही जिला अस्पताल में उक्त घायल व्यक्ति की हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। मामले को नगर उंटरी में जुए के अड्डे चलाने वाले दो लोगों मे वर्चस्व की लडाई से जोड़कर देखा जा रहा है। घायल की ओर से अभी कहीं कोई पुलिस शिकायत नहीं की गयी है।