पुराने पुलिया के मरमत की जगह नगर पंचायत ने कर दिया लाखों की लागत से नए पुलिया बनाने क़ा टेण्डर
डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोन प्रभात लाइव
डाला/सोनभद्र – पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा बने पुलिया की मरम्मत की जगह नए सिरे से निर्माण के लिए कर दिया गया टेंडर, जिसमे सरकारी धन का बंदरबाट बनने से पहले ही दिखाई देने लगा। नगरपंचायत -डालाबजार के वार्ड 4 स्थित बहादुर गोंड के घर के पास ग्राम पंचायत कोटा द्वारा पुलिया का निर्माण कराया गया था। जिसमे मात्र मरम्मत की आवश्यकता है। जहां नगरपंचायत द्वारा कमीशन के छक्कर में नए सिरे से निर्माण करने की अनुमति का टेंडर जारी कर दिया गया। वही अभी सड़क अपनी जगह अपनी गरिमा में जैसे का तैसा है। मौके पर पुलिया में मात्र एक जगह लगभग 1 मीटर के दायरे में पुराने बोल्डर सरक गए है।
जिसमे मरम्मत किया जा सकता है। फिरभी अनदेखी क्यों। कुछ विशेष
आपको बताते चलें कि पुलिया का निर्माण नए सिरे से 7.19 लाख की लागत से तैयार होना है। जिसमे पहले से बोल्डर लगे हुए है। जिसपर ठेकेदार/नगरपंचायत जिम्मेदार की पैनी नजर लगी हुई है। वही इन सिलसिलाओ को नगर के कोने – कोने में चार्चाओ का विषय बना हुआ है। नगरपंचायत द्वार पुलिया 2 मीटर स्पॉन का बनाने का टेंडर पास किया गया है। जबकि पहले से पुलिया का निर्माण लगभग 4 मीटर स्पॉन का बनाया गया है। इन प्रतिक्रियाओं से ज्ञात हो रहा है कि कही न कही सरकारी धन का दुरुपयोग किया जाना नगरपंचायत-डाला बाजार द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है ।