थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा दुष्कर्म से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

सोनभद्र -सोनप्रभात -वेदव्यास सिंह मौर्य/आशीष गुप्ता
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 40/2023 धारा 376,452,323,506 भादवि में वांछित अभियुक्त कुमार आनन्द राज पुत्र स्व0 सुदर्शन प्रसाद भुईया, निवासी ग्राम धूमा थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 23 वर्ष को आज दिनांक 07.05.23 को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
कुमार आनन्द राज पुत्र स्व0 सुदर्शन प्रसाद भुईया, निवासी ग्राम धूमा थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 23 वर्ष ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1- थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार गुप्ता, थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र।
2- हे0का0 छोटेलाल यादव, थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र ।
3- का0 सौरभ जायसवाल, थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र।
4- म0का0 स्वाती देवी थाना विण्ढमगंज जनपद सोनभद्र ।