अपडेट-हाइवा ने पीछे से ऑटो में मारी टक्कर,7 घायल
सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र-सदर कोतवाली क्षेत्र के तेंदू
पुल के समीप वाराणसी शक्तिनगर हाइवे पर मंगलवार को करीब ग्यारह बजे तिपहिया ऑटो पर सब्जी व पास लेने के कारण वाहनों को पीछे से अनियंत्रित हाइवा ने टक्कर मार दी। जिसमे दोनों वाहनों में सवार कुल छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को निजी साधन के द्वारा जिला चिकित्सालय में इलाज के लिये ले भेजा गया, जहाँ इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मधुपुर से एक तिपहिया में सवार रमेश (45), मनोज जायसवाल (42), संतोष कुमार (20), सभी निवासी ओबरा मधुपुर सब्जी मंडी से थोक सब्जी खरीद कर ओबरा जा रहे थे कि तेंदू पुल के समीप पीछे से आ रही हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आगे चल रही दूसरी तिपहिया सवारी वाहन में जा भिड़ी जिसमें सवार बिंदु (40) पत्नी अशोक विश्वकर्मा, लक्ष्मीना (60) एवं रवि चौरसिया (20), सभी निवासी मधुपुर घायल हो गये। घायलों में बिंदु मधुपुर की आशा कार्यकत्री हैं। सूचना पर एम्बुलेंस सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ सभी घायलों का इलाज जारी है।