पुलिस चौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर चोरों ने किया नगदी लाखो रुपए पर हांथ साफ। सी सी टीवी कैमरे में कैद हुई घटना।

सोनभद्र – सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य
- पुलिस चौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर एक लाख रुपए से अधिक नगद लेकर चोर चले गए और पुलिस सोती रह गई।
सोनभद्र जिले के रावर्टसगंज पुलिस चौकी से महज सौ मीटर पर शुक्ला फार्मेसी नामक दुकान है जिसके मालिक रमाकांत शुक्ल ममुआं गांव के निवासी हैं। रविवार सायं काल अपनी दुकान बंद करके घर चले गए। सोमवार सुबह रोज की तरह आकर अपनी दुकान खोलने पर पता चला कि दुकान में चोरी हुई है। तत्काल पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल किया। सीसीटीवी फुटेज में एक अर्धनग्न आदमी को रुपए लेते हुए दिख रहा है।

यह कोई पहली चोरी नहीं हुई है विगत दिनों पंजाब नेशनल बैंक से रुपए बैग में रखकर जा रहे एक रिटायर्ड कर्मी से दो वाइक सवारों ने छीनकर भाग निकले। शनिवार रात्रि में अम्बेडकर नगर वार्ड नं १५ में संतोष गुप्ता के घर से लगभग तीन लाख की चोरी हुई है। इस घटनाक्रम से पूरे बाजार के लोग दहशत में हैं।
