सोनांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने विज्ञप्ति के बाद विरोध प्रदर्शन किया बंद।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि / सोन प्रभात
डाला सोनभद्र।सोनांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के बैनर तले ट्रक मालिको ने बाड़ी में चल रहे शुक्रवार से अनिश्चित कालीन विरोध प्रदर्शन सोमवार को ओबरा एसडीएम जैनेन्द्र सिंह को विज्ञप्ति देने के उपरांत समाप्त कर दिया गया ।ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर सिंह के नेतृत्व में वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के किनारे चल रहा डाला के बाड़ीं में विरोध प्रदर्शन के दौरान ट्रक मालिको ने कहा कि अवैध परिवहन व ओवर लोडिंग गंभीर समस्या है।

जिसका जिम्मेदार केवल ट्रक मालिको को बनाया जा रहा है।जबकि बिना परमिट के और मानक से अधिक की लोडिंग क्रेसर प्लांटो से की जाती है।लेकिन सम्बंधित विभाग क्रेसर प्लांटो पर सख्ती न कर केवल मोटरमालिको पर कार्यवाही कर रहा है।जो बिल्कुल ही न्याय संगत नहीं है।उन लोगो ने कहा कि जिस खनिज बैरियर पर तमाम अधिकारी तैनात हैं।इसके बाद भी वहा से बिना परमिट या ओवर लोड ट्रक पार हो रही है तो इसकी सारी जिम्मेदारी जांच चौकी पर मौजूद सरकारी विभाग के कर्मीयो की है।जिसके विरूद्ध कभी कार्यवाही नहीं होती की आखिर एक बैरियर से ये ट्रक कैसे पारकर दूसरे बैरियर तक पहुंचा।

जिम्मेदार अधिकारियो की अनदेखी से ओवर लोडिंग व बिना परमिट से गिट्टी-बालू का परिवहन हो रहा है।जिसका पुरजोर विरोध ट्रक एसोसिएशन करता है।ट्रक मालिको ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए आज सोमवार ओबरा एसडीएम जैनेन्द्र सिंह को विज्ञप्ति देकर समाप्त कर दिया गया। जिसमे उपजिलाधिकारी ने बताया कि मैं जिलाधिकारी महोदय तक ज्ञापन पहुंचा दूंगा। इसपर एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर सिंह बताया कि यदि 10 दिन में कोई सुनवाई नही होती है तो हम सभी एसोसिएशन के लोग जिला कार्यालय पर भूख हड़ताल करेंगे ।जिससे ट्रक मालिको का आर्थिक व मानसिक दोहन बंद हो सके।

इस अवसर पर ट्रक मालिक कमल किशोर सिंह, अमित चतुर्वेदी ,मनीष सिंह,शशीकान्त दूबे,राजू चौबे,अजय सिंह,विजय केशरी,अमित पाण्डेय,लालबाबू सिंह,दिनदयाल,प्रभात उदय,सरफराज अंसारी,शशीभूषण,राजकुमार पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे। इस मोके पुलिस ओबरा क्षेत्राधिकारी भास्कर वर्मा, डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर दल बल के साथ रहें मौजूद रहे।
