gtag('config', 'UA-178504858-1'); ऐतिहासिक पहल-: दिव्यांग सूरदास ने किया नि:शुल्क प्याऊ का उदघाटन। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

ऐतिहासिक पहल-: दिव्यांग सूरदास ने किया नि:शुल्क प्याऊ का उदघाटन।

दुद्धी – सोनप्रभात

जितेंद्र चन्द्रवंशी

  • दिव्यांग भिक्षाटन कर जीवन यापन करने वाले सूरदास ने किया नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ।

दुद्धी, ब्लाक के गुलाल झरिया गांव के युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं द्वारा त्रिभुवन यादव की अध्यक्षता में वीर लोरिक चौराहा गुलाल झरिया पर नि:शुल्क प्याऊ का व्यवस्था किया गया। जिसका शुभारंभ गांव के अति दिव्यांग जो भिक्षाटन कर अपना घर परिवार चलाते हैं के कर कमलों से नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया जिसका उद्देश्य राह चलते प्यासे लोगों को शुद्ध शीतल जल उपलब्ध कराना है, चौराहा हमेशा चहल पहल रहता है और उसी चौराहे से श्मशान घाट का रास्ता भी जाता है। यह पुनीत कार्य गांव के युवाओं द्वारा चंदा इकट्ठा करके किया गया है ।
आज अमूमन कोई भी कार्यक्रम के शुभारंभ या उद्घाटन लिए बड़े-बड़े अधिकारी गण या नेतागण आदि को आमंत्रित किया जाता है , परंतु हम युवक मंगल दल के कार्यकर्ता गण नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ करने हेतु अति निर्धन दिव्यांग जिनका पेशा ही भिक्षावृत्ति है को इसलिए आमंत्रित किया गया। जिससे समाज में उनके प्रति सम्मान का भाव जगे तथा उन दिव्यांग को भी सम्मान का अहसास हो और अपने आप को सामाजिक मुख्यधारा में स्थापित समझें।

युमंद के अध्यक्ष त्रिभुवन यादव ने बताया कि हम सभी कार्यकर्ता  “अपना सतुआ अपना पिसान
बढ़े चलो नौजवान” के तर्ज पर विभिन्न तरह के जागरूकता अभियान के साथ-साथ नि:स्वार्थ भाव से समाज सेवा में लगे रहते हैं।
आज मीडिया बंधु , अधिकारियों व संगठन के पदाधिकारी गण के उत्साहवर्धन करने से हम लोगों को प्रेरणा और ऊर्जा प्राप्त होती है।
इस मौके पर उमाशंकर सिंह,उदित कुमार, दिनेश कुमार, राम लखन, रामदेव यादव, कृष्ण कुमार अग्रहरि,सत्यम कुशवाहा,राजेंद्र सिंह, रामविलास यादव,श्याम बिहारी ,महेश सिंह राजदेव सिंह उपस्थित रहे।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close