मुंसिफ कोर्ट खुला पर लॉकडाउन के कारण मुवक़्क़ील का रहा टोटा।

जितेंद्र चन्द्रवंशी – दुद्धी, सोनभद्र- सोनप्रभात
- शराब की दुकान देर शाम तक खुली रही।
दुद्धी, सोनभद्र। जहां जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर गत दिनों से कोर्ट खुल गया है वही वादकारी लॉकडाउन के कारण घरों से निकलने में प्रशासन के कोपभाजन का शिकार हो रहे हैं।

अधिवक्तागण अपने सीट पर बैठे है पर मुवक्किल पहुँचे तो कैसे ?
-दुद्धी ,पिपरी, रेणुकूट, ओबरा जहां कंटेंटमेंट एरिया के अंतर्गत शहर किया गया है , हॉटस्पॉट कई बनाए गए हैं। परंतु हॉटस्पॉट एरिया में भी लोग नियमों को ताक पर रखकर बॉस बल्ली हटाकर वैश्विक महामारी के संक्रमण को दरकिनार कर आवागमन करने को आतुर है । जबकि सावधानी हर कदम पर बरतनी जरूरी है और प्रशासन का सहयोग जागरूक व्यक्ति बनकर करने की आवश्यकता है ।

लॉक डाउन में मयखाने बेख़ौफ़ खुले है ,और शराबियों की पौबारह है , वादकारी परेशान हैं और शराब खरीदने और बेचने वाले मदमस्त । शायद पीने वाले और पिलाने वाले को विशेष नागरिक का दर्जा प्राप्ति का तमगा मानो मिल गया हो ?
नगर पंचायत द्वारा सैनिटाइजिंग का घर घर प्रयास विफल है और संक्रमण मुंह बाए खड़ा है। इस जिंदगी की द्वंद में हर कोई डरा सहमा सा है। कहीं प्रशासन का खौफ , तो कहीं कोरोंना का !
संकट की घड़ी में हर किसी ने अपने अपने स्तर से वैश्विक महामारी से मोर्चा लिया है । हर कोई मानो अमावस रूपी काली अंधेरा छटने और आशाओं की उजाली किरणें लोगों के जीवन को रौशनी प्रदान करे,ऐसी मन्नते हर कोई अपने इष्ट देवताओं से प्रार्थना दुआओं के माध्यम से मांग रहा है । सब की दुआएं असर करें ऐसा सोन प्रभात न्यूज़ भी लोगों की दुआओं के साथ है ।