भाजपा व भाजयुमों मण्डल बभनी के कार्यकर्ताओं ने लालजी टण्डन को दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

उमेश कुमार -सोनप्रभात
ब्लॉक संवाददाता – बभनी सोनप्रभात
सोनभद्र जिले के अंतिम छोर में बसे बभनी भारतीय जनता पार्टी सहित युवा मोर्चा अध्यक्ष सुधिर पाण्डेय व प्रमोद कुमार दुबे के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक के बतौर उच्च श्रेणी भाजपा के वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके वर्तमान में मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टण्डन जी का आज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन होने पर श्रद्धांजलि दी।
इस शोकाकुल परिवार से जुड़े भाजपा बभनी मण्डल के कार्यकर्ताओं ने डुभा स्थित होटल के पास सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रूप से पालन करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्री टण्डन जी को श्रद्धांजलि दी।इसके उपरांत निवर्तमान भाजयुमों जिला मंत्री दिवाकर चौबे सहित भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे जी सहित भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष बभनी सुधिर पाण्डेय ने कहा आदरणीय लालजी टण्डन जी का इस प्रकार से निधन होना व हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिये अपूर्णीय क्षति है , जिसे हरगिज़ पूरा नहीं किया जा सकता। हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस महान पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दे और इस कठोर दुःख की घड़ी में परिवारजनो को सहने की आत्मिक शक्ति प्रदान करे। इस दौरान भाजपा नेता, राधेश्याम पाण्डेय, सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे सहित युवा मोर्चा अध्यक्ष सुधिर कुमार पाण्डेय, जवाहरलाल जोगी,रविशंकर पाण्डेय,जदबीर खरवार, राधेश्याम खरवार, इन्द्रदेव सिंह,अमित कुमार मल्होत्रा(मण्डल उपाध्यक्ष) उमेश कुमार ( भाजपा मण्डल प्रभारी I.T.CELL) बभनी सहित कई कार्यकर्ता बन्धु व पदाधिकारी उपस्थित होकर अश्रुपूरित श्रधांजलि अर्पित किए।।