हिन्दी पखवाड़ा के अवसर पर एनटीपीसी रिहंद में कार्यशाला का आयोजन।
बीजपुर/ विनोद गुप्त – सोन प्रभात
बीजपुर। एनटीपीसी रिहंद में हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत हिन्दी कार्यशाला का आयोजन कर्मचारी विकास केंद्र के नेहरू सभागार में किया गया। हिन्दी में काम-काज को बढ़ावा देने हेतु इस कार्यशाला का आयोजन एनटीपीसी रिहंद के कर्मचारियों हेतु किया गया ।
कार्यक्रम में वक्ता के रूप में डॉ मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव नें हिंदी के महत्व को बढ़ावा देने और एनटीपीसी रिहंद के कर्मचारियों को राजभाषा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रशिक्षित किया।’हिंदी पखवाड़ा’ के अंतर्गत कार्यशाला में वक्ता द्वारा संघ कि राजभाषा नीति, राजभाषा प्रावधान, अष्टम सूची, राजभाषा अधिनियम 1963, राजभाषा नियम 1976, हिन्दी वर्तनी का मानकीकरण, जांच बिन्दुओं का अनुपालन, नोटिंग ड्राफ्टिंग आदि से संबन्धित, प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला द्वारा कर्मचारियों को हिंदी में अधिक निपुण बनाने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री ग्रीष्मा कुमारी ने किया। उक्त अवसर पर मानव संसाधन, वित्त, सतर्कता, एमजीआर, सीएचपी, बीएमडी, प्रचालन, परियोजना प्रमुख कार्यालय आदि विभागों के कर्मचारी लाभान्वित हुए।