gtag('config', 'UA-178504858-1'); उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक म्योरपुर की बैठक हुई सम्पन्न। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक म्योरपुर की बैठक हुई सम्पन्न।

  • शिक्षक हितों के लिए सदैव तत्पर और समर्पित— पवन शुक्लेश ब्लाक अध्यक्ष।

म्योरपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ म्योरपुर द्वारा न्याय पंचायत जरहा मे अजिरेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक मे सबसे पहले सर्व शक्तिमान ईश्वर को याद करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई और उपस्थित सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओ, शिक्षामित्रो, अनुदेशकों का स्वागत किया गया।


ब्लॉक अध्यक्ष पवन शुक्लेश द्वारा संगठन द्वारा शिक्षकों के हितो कार्यो के बारे में बताया गया।
संगठन के कुछ महत्वपूर्ण पद इस समय रिक्त हो गए हैं क्योंकि हमारे कुछ पदाधिकारी जिला ट्रांसफर में ट्रांसफर के कारण अपने मूल जनपद चले गये है। इसके कारण वह पद खाली हो गये हैं। जल्द ही इस पद को भर लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्य रूप से हर न्याय पंचायत में न्याय पंचायत प्रभारी का गठन करना है। जिसमे आज न्याय पंचायत जरहा में न्याय पंचायत प्रभारी का गठन किया गया जिसमें भारी संख्या में प्रशांत त्रिपाठी जी का समर्थन करके शिक्षको ने उनको न्याय पंचायत जरहा का “न्याय पंचायत प्रभारी जरहा” बनाया गया। इसके लिए उन्हें सभी लोगों ने करतल ध्वनि से बहुत-बहुत बधाई दिया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष पवन शुक्लेश जी ने न्याय पंचायत प्रभारी बनने पर प्रशांत त्रिपाठी जी का मुंह मीठा करा कर बधाई दी।

शिक्षामित्र संघ के ब्लाक अध्यक्ष हीरामणि जी ने सब को सम्बोधित करते हुए कहा कि ” उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एक परिवार है और सभी लोगो को संगठित रह कर एक दूसरे के साथ मिलकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि जब सब लोग मिलकर रहेंगे तभी किसी भी समस्या का हल आसानी से हो सकता है।”

वही जिले के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष और ब्लाक संरक्षक सर्वेश कुमार गुप्ता जी ने बहुत विस्तार रूप संगठन के कार्यों को शिक्षकों के सामने रखा और शिक्षको, शिक्षिकाओ, शिक्षामित्र व अनुदेशको की समस्याओं के बारे में तत्काल निदान करने के लिये उन्होने खण्ड शिक्षा आधिकारी से बात किया और कहां की संगठन किसी भी शिक्षक की समस्या को तुरंत निदान के लिए सदैव तत्पर रहेगा।

मातृ और नारी शक्ति के रूप में सुमन यादव जी ने कहा कि “कोई भी समस्या हो संगठन को तुरंत सुचित करे, जिससे समस्याओं को त्वरित रूप से उसका निदान किया जा सके। तथा संगठन द्वारा चलाए गए सदस्यता अभियान में सभी लोग बढ-चढ के भाग ले जिससे संगठन आर्थिक से मजबूत हो और संगठन सदैव शिक्षकों के हित के लिए काम कर सके।”

संगठन द्वारा पुरानी पेंशन (OPS) के लिए लगातार लड़ाई लड़ा जा रहा है उसके चरणबद्ध कार्यक्रम को शिक्षकों को बताया गया।इसके बारे में शिक्षकों प्रेरित किया और यह भी कहा कि महीने के हर 21 तारीख को जिले कार्यालय पर संयुक्त मोर्चा द्वारा पुरानी पेंशन (OPS) को लेकर धरना आयोजित किया जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसमें सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं बहने बढ़-चढ़ के प्रतिभाग करे। जिससे सरकार हमारी पुरानी पेंशन की मांग को मान सके और लागू करे। इसके लिए सभी को संगठित रूप से एक आवाज में उठाना पड़ेगा।

संबोधन के आगे की कड़ी में ब्लाक उपाध्यक्ष राजेंद्र बैस ने भी शिक्षकों की समस्याओं को रखा उन्होंने कहा की शिक्षको का EL अभी तक पोर्टल पर नहीं चढ़ा है। जिससे EL लेने में समस्या हो रही है। और परिवार सर्वेक्षण में जिस प्रकार से शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है वह सही ढंग से नहीं लगाई गई है परिवार सर्वेक्षण में किसी शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई और किसी शिक्षक की नहीं लगाई गई है। किसी विद्यालय के जिस शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी वह उसे विद्यालय से संबंधित नहीं थे। इसके कारण डाटा उसे विद्यालय के प्रेरणा पोर्टल पर नहीं चढ़ा। अचानक विभाग द्वारा उन पर कार्रवाई करने की नोटिस दे दी गयी जो सरासर गलत है। संगठन इस बात को बहुत ही गंभीरता से लिया और तुरन्त ही इस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी से बात करने का आश्वासन दिया।

सम्बोधन की कडी मे ब्लाक उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि “संगठन को इस प्रकार कार्य करना चाहिए कि शिक्षक खुद ही प्रेरित होकर संगठन से जुड़े ।”

वक्ताओं के क्रम में ओम शंकर नारायण शर्मा संगठन मंत्री उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण विचार रखें तथा साथ ही लोगो को उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ से भी लोगों को जुडने के लिए प्रेरित किया।

इस बैठक का मुख्य उद्ददेश शिक्षकों को समस्याओं को जानना तथा उनके निराकरण के लिए खंड शिक्षा अधिकारी महोदय तथा प्रदेश संगठन मंत्री और जिला अध्यक्ष श्री योगेश पांडे जी को अवगत कराने से संबंधित था।
इस बैठक मे भारी संख्या में शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक उपस्थित रहें और उन्होंने अपने-अपनी समस्याओं को संगठन के सामने रखा संगठन ने पूरी मजबूती के साथ उनको आश्वासन दिया कि उनकी हर समस्या का निराकरण किया जाएगा। सार्वजनिक अवकाश अर्थात रविवार के दिन भी विभाग द्वारा कार्य लिया जा रहा है उसके बदले शिक्षकों ने कहा कि प्रतिकर अवकाश दिया जाए।

बैठक में मुख्य रूप से जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व ब्लॉक संरक्षक श्री सर्वेश कुमार गुप्ता जी, ब्लॉक के शिक्षामित्र के ब्लॉक अध्यक्ष श्री हीरामणि जी, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार जी, उपाध्यक्ष राजेंद्र बैस जी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जी, उपाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल जी, संगठन मंत्री ओम शंकर नारायण जी, एडिटर आदर्श कुमार दीक्षित, ब्लॉक के शिक्षामित्र के ब्लॉक अध्यक्ष श्री हीरामणि जी, विनोद कुमार बैस जी, गौरीशंकर गुप्ता जी, गौरी शंकर बैस जी, पंकज कुमार बैस जी, धर्मेंद्र कुमार यादव जी, सतीश यादव जी धर्मेंद्र यादव जी, संजीत प्रजापति जी शिवचरण सर जी, रवि शंकर सिंह, दयानंद, शमशेर सिंह, महेंद्र सिंह, मनु वर्मा जी और नारी शक्ति के रूप में सुमन यादव जी और अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं बहाने और शिक्षामित्र अनुदेशक सभी लोग बड़े ही उत्साहपुर से कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close