gtag('config', 'UA-178504858-1'); सुगम्या फाउंडेशन ने कंपोजिट विद्यालय मुर्धवा के बच्चों के साथ "होली उत्सव समारोह" का आयोजन किया। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

सुगम्या फाउंडेशन ने कंपोजिट विद्यालय मुर्धवा के बच्चों के साथ “होली उत्सव समारोह” का आयोजन किया।

संवाददाता- यू .गुप्ता

रेनुकूट, मुर्धवा,। कंपोजिट विद्यालय मुर्धवा, रेनुकूट, जिला सोनभद्र , उत्तर प्रदेश राज्य के प्रांगण में “होली उत्सव समारोह” आयोजित किया गया। सुगम्या फाइनेंस के उच्च पदाधिकारी माननीय श्री विकास सिंह (प्रबंध निदेशक एवम सी ई ओ) जी के सानिध्य में ये संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुख्य अतिथि रेनुकूट क्षेत्र के सी .ओ (श्रीमान अमित कुमार), पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निशा सिंह, विद्यालय के सहायक अध्यापक श्री राकेश कुमार सिंह, अभय ह्यूमन वेलफेयर के फाउंडर अभय भार्गव जी इत्यादि के कर कमलों से किया गया। क्षेत्र के अन्य आदरणीय प्रभाकर गिरी जी (निवर्तमान मंडल अध्यक्ष ), श्री राकेश त्रिपाठी, आशीष मिश्रा, श्री अवधेश कुमार मिश्रा जी,डॉक्टर रामप्यारे जी ,श्रीमती सविता, भूतपूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निशा सिंह, सीता गुप्ता जी, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्री सर्वेश कुमार गुप्ता जी, नगर की प्रतिष्ठित पत्रकार इत्यादि लोग बड़े ही उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

खुशियों के रंग भरे त्योहार को और खुशनुमा बनाने के लिए शहर के जरूरतमंद बच्चों को होली किट जिसमें पिचकारी, गुब्बारे ,रंग, अबीर,मिठाई का वितरण किया गया। बच्चे नाचते झूमते ढेर सारी गुझिया और पकौड़े खाते हुए कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये।


श्री विकास सिंह जी द्वारा सभी समुदाय को एक ही संदेश था कि त्योहार की खुशियां तभी असल मायने में पूरी होती हैं जब समाज का हर तबका इस खुशी को महसूस कर सकता है। यदि हम सक्षम है तो हमारे ये नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने हाथ उन लोगो तक बढ़ाए जिनको असल में साथ की जरूरत है।


बच्चों के चेहरे की खुशियाँ और आशाएँ भरी मुस्कान होली उत्सव की सफलता को बयान कर रहा है। इस कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक संख्या में बच्चों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग लिया।
आखिरी में सभी को ढेर सारी शुभकमनाओ के साथ और उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्रम और बुके देकर के इस कार्यक्रम का धन्यवाद भेंट के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close