अन्यआस-पासक्राइममुख्य समाचार
Sonbhadra crime:कच्ची शराब संग एक महिला गिरफ्तार भारी मात्रा में लहन नष्ट
बीजपुर/विनोद गुप्त/सोन प्रभात लाइव
बीजपुर(सोनभद्र) लोकसभा चुनाव और होली पर्व के मद्देनजर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चला कर रविवार को कार्रवाई करते हुए डोडहर गाँव के पुनर्वास बस्ती से एक महिला को दस लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट में चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय द्वारा गठित टीम में उपनिरीक्षक अमिताभ चंद ने मय हमराह सिपाहियों संग
छापेमारी कर 10 लीटर महुआ की कच्ची शराब के साथ रज्जो देवी को 60 आबकारी एक्ट में चालानी कार्रवाई की गयी वहीं थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँवो में दबिश देकर कार्रवाई की गई जिसमें भारी मात्रा में बरामद लहन को नष्ट किया गया और शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये गए।