- नामांकन पत्रों की जांच 3 अप्रैल व नाम वापसी 4 अप्रैल को ।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र
दुद्धी सोनभद्र सिविल बार एसोसिएशन चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को कुल 15 नामांकन फार्म जमा हुए | अध्यक्ष पद हेतु सर्वाधिक गहमागहमी के बीच प्रदीप श्रीवास्तव एडवोकेट, विष्णुकांत तिवारी एडवोकेट एवं शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट द्वारा नामांकन फॉर्म जमा अंतिम दिन किया | अर्थात तीन उम्मीदवार अध्यक्ष पद हेतु दावेदारी किए जाने के आसार प्रबल दिख रहें है | वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु अरविंद कुमार यादव एडवोकेट एवं महेन्द्र जायसवाल द्वारा अंतिम दिन नामांकन फॉर्म भरकर जमा कर दिया गया | इस प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशियों की दावेदारी सुनिश्चित मानी जा रही है | उपाध्यक्ष पद हेतु संजय कुमार यादव एडवोकेट, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु पंकज कुमार एडवोकेट, सचिव पद हेतु राजेंद्र प्रसाद एडवोकेट व अनूप कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, गवर्निंग काउंसिल वरिष्ठ सदस्य नागेंद्र नाथ , कोषाध्यक्ष पद हेतु राकेश कुमार, गवर्निंग काउंसिल सदस्य पद हेतु भीम कुमार एडवोकेट व अभिनय कुमार एडवोकेट, आदर्श कुमार एडवोकेट राकेश कुमार एडवोकेट ने नामांकन फॉर्म भरकर अंतिम दिन जमा किया इस प्रकार कुल 15 नामांकन फॉर्म अंतिम दिन जमा हुए | इस आशय की जानकारी एल्डर कमेटी चेयरमैन / मुख्य निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा एडवोकेट ने दीं हैं | उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाएगा | मतदान दिनांक 8 अप्रैल को किया जाएगा तत्पश्चात परिणाम की घोषणा मतदान उपरांत उसी दिन कर दी जाएगी |