अन्यक्राइममुख्य समाचार
Sonbhadra crime:जमीन बंटवारे व पारिवारिक मामले में चार लोग का शांति भंग में चालान
सोन प्रभात लाइव
घोरावल (सोनभद्र): गुरुवार को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लहास गांव में जमीन बंटवारे व पारिवारिक मामले को लेकर दो पक्ष आपस में विवाद कर लिए। जिसमें पुलिस ने शांति भंग की धारा में चार लोगों का चालान कर दिया। उभ्भा चौकी इंचार्ज नवनीत चौरसिया के मुताबिक वह क्षेत्र में निकले थे कि लहास गांव पहुंचे। जहां पर संजीव कुमार मौर्य व सुनीता देवी तथा दूसरे पक्ष से प्रेरित कुमार मौर्य व विमला देवी जमीन बंटवारे व पारिवारिक विवाद के कारण कहासुनी कर रहे थे। दोनों पक्ष आमदा फौजदारी पर उतारू थे। समझाने पर मान नही रहे थे। अशांति का माहौल उत्पन्न होने पर दोनों पक्षों से मिलाकर संजीव मौर्य, सुनीता देवी, प्रेरित मौर्य तथा विमला देवी को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया।