सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र
सोनभद्र पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराए जाने के क्रम में अपराधियों के खिलाफ धर पकड़ में थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र पुलिस नें मुखवीरों की सूचना पर ग्राम गिरियाटोला मंठहवा थाना रामपुर बारकोनिया जनपद सोनभद्र में कच्चें खपरैल के मकान में दो अभियुक्तों द्वारा अवैध पटाखों का निर्माण किया जा रहा था, जिनके कब्जे से पटाखा बनाने की सामाग्री एवं निर्मित पटाखे बरामद हुए | जिसे रंगे हाथ मय पटाखा विस्फोटक सामग्री के साथ दो अभियुक्त जाबिद अली उर्फ मोनू उम्र 26 वर्ष पुत्र स्वर्गीय लतीफ व खुर्शीद अली उम्र 20 वर्ष पुत्र स्वर्गीय लतीफ दोनों सगे भाईयों निवासी ग्राम गिरियाटोला मंठहवा थाना रामपुर बारकोनिया जनपद सोनभद्र कों गिरफ्तार किया गया |
गिरफ्तार करने वालीं टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल हरिनारायण यादव,हेड कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह , हेड कांस्टेबल तबरेज खान ,महिला कांस्टेबल सुदामा देवी रहें | दोनों अभियुक्तों के पास से बरामदगी विस्फोटक सामग्री 30 शॉट्स नौ पैकेट , 12 शाट्स 26 पैकेट , गड्डा आवाज 365 पीस , छोटा घरिया 135 पीस , बढ़ा घरिया 540 पीस ,छुरछुरी 1730 पीस एवं पटाखा बनाने की विस्फोटक सामग्री एक बारूद 6 किलो 700 ग्राम का ,गंधक चूर्ण रंग पीला 12 किलो 400 ग्राम का , सोढा 13 किलो 900 ग्राम, कोयला चरण 15 किलो, चुना 8 किलो 600 ग्राम , लोहा चूर्ण 4 किग्रा , एलमुनियम चूर्ण 5 किलो 500 ग्राम को उपरोक्त विस्फोटक सामग्री के साथ सोमवार कों अभियुक्त उपरोक्त दोनों सगे भाइयों को मुकदमा अपराध संख्या 21/24 धारा 5/9 ( ख ) विस्फोटक अधिनियम 1984 के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश के सलाखों के पीछे भेजा गया |