सिंगरौली / सोन प्रभात – महेश गुप्ता / सुरेश गुप्त “ग्वालियरी”


दिव्य सनातन फाउंडेशन भारत की टीम मेंबर बहन निशा मिश्रा के सहयोग से सिंगरौली निवासी  ज्योति सोनी के लिए प्रयागराज में  रक्तदान हुआ ।  मरीज के भाई ने व्यक्त किया आभार ,  कहा कि हमारी बहन ज्योति सोनी के लिए 0+ खून की आवश्कता थी उसके  लिए ये विकाश पांडेय और सिद्धू यादव जी ने रक्त दान कर के जीवन दान दिया जिसके लिए इनका हृदय से धन्यवाद।

एक और ब्लड कमांडो ने रक्तदान कर बचाई जान



ब्लड कमांडो नंदकिशोर जी प्रजापति ऑफिस सुपरीटेंडेंट गवर्नमेंट लीड पीजी कॉलेज वैधान सिंगरौली बी पॉजिटिव ने विंध्यनगर ब्लड सेंटर पहुंचकर एक अनजान महिला रेशमा देवी के लिए रक्तदान किया और उनके प्राणों की रक्षा की । दिव्य सनातन फाउंडेशन भारत ने  उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि दिव्य रक्तदाता परिवार को आप पर गर्व है।  भगवान महाकाल की महिती अनुकंपा आप पर बनी रहे आप स्वस्थ रहें दीर्घायु हो।

Skip to content