मुख्य समाचार
अरहर की आठ बीघा खड़ी फसल जलकर राख, मुआवजे की मांग।

उमेश कुमार – सोनप्रभात -बभनी , सोनभद्र –
- मामला म्योरपुर ब्लॉक के नधिरा (टोला चुरैली पखना) स्थित खेत में लगभग 8 बीघे की फसल जलकर नुकसान होने का, मुआवजा की मांग।
- किसानों ने बताया आपसी रंजिश के कारण बस आग लगाकर फसल को हानि पहुचाने की साजिश।
बभनी। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नधिरा के चुरैली पखना के समीप किसान द्वारा बोया गया लगभग 4 बीघा खड़े अरहर की फसल जलकर खाक हो गई। जिसे लेकर किसान काफी चिंतित हैं वहीं स्थानीय अरहर में खेत बोने वाले किसान ने बताया कि लगभग 50000 की लागत से 4 बीघे की चट व कई अन्य किसानों की खड़ी फसल भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
ऐसे में किसानों ने जले हुए अरहर के फसल को लेकर मुआवजा राशि के लिए मांग किया है, वही इस दौरान स्थानीय किसान अवधेश कुमार,हरेराम दुबे, उमेश कुमार,सुधीर पाण्डेय,इंदु शर्मा,मंदिश कुमार समेत अन्य कई किसानो का फसल जलकर नष्ट हो गया है जिसे लेकर किसानों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।