डाला / सोनभद्र – अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय हाथीनाला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलहत्थी टोला टेढ़ीहवा रेलवे ट्रैक किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
इस संबंध में हाथी नाला थानाध्यक्ष प्रणय प्रसून श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे सूचना मिला की ग्राम पंचायत बेलहत्थी टोला टेढ़ीहवा रेलवे ट्रैक किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।
वहीं सूचना मिलते ही तत्काल मय फोर्स साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिया गया और जांच दौरान पता चला कि ट्रेन नंबर13026 भोपाल हावड़ा एक्सप्रेस जो भोपाल से हावड़ा जा रही थी उसी दौरान किसी कारण वश चलती ट्रेन से मृतक गिरा था वही जांच के क्रम में मृतक के जेब से टिकट बनवाने के लिए एक फॉर्म भरा मिला था जिसमें मृतक का मोबाइल नंबर व मृतक का नाम तूफान राय उम्र लगभग 42 वर्ष लिखा हुआ था मृतक साथ में यात्रा करने वाले साथी अनिल राय जो कि उसी के गांव का रहने वाला था जिसको मृतक के मोबाइल माध्यम से उक्त घटना की दी गई और परिजनों समेत साथी को बुलवाया गया। वही साथी से मिली जानकारी अनुसार मृतक पिता स्वर्गीय हरका बहादुर राय निवासी पीपले गांव थाना नागरीफॉम जिला दार्जिलिंग बताया गया।
वहीं यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रेन से गिरकर मृत्यु हुई है जो यह रात्रि या भोर की होगी।