अनिल कुमार अग्रहरि
डाला सोनभद्र- चोपन थाना क्षेत्र के परास पानी में आज शुक्रवार के भोर लगभग चार बजे दुद्धी से वाराणसी जा रही थी उसी दौरान चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत केशव महाविद्यालय परास पानी के सामने वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग पर खड़ी ट्रक को पिछे से अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसके उपरांत स्कार्पियो में सवार एक महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी गई
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूचना पाकर मौके पर पहुंची चोपन पुलिस ने स्थानीय व राहगीरों के मदद से स्कार्पियो चालक अरमेश पुत्र रमाशंकर कुशवाहा डूमरडीहा दुद्धी स्कार्पियो में सवार, सोनू रहीगर पुत्र राजेश निवासी रामानुजगंज जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़, यशोदा देवी पत्नी राजेश निवासी डूमरडीहा दुद्धी ,उपेंद्र पनिका पुत्र राजेश निवासी डूमरडीहा दुद्धी, राजेश रहीगर पुत्र
स्वर्गीय दयाराम निवासी रामानुजगंज बलरामपुर छत्तीसगढ सभी एक महिला समेत पांच घायलों को ऐम्बुलेंस से चोपन अस्पताल भेजवाया गया बताया गया जहां उपेंद्र पनिका की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने जिला रेफर कर दिया