दुर्घटना की बाट जोह रहा ग्राम रजखड़ की क्षतिग्रस्त पुलिया, पूर्व में बाइक चालक सहित समा चुके हैं नदी में, बीच बचाव से बची थी जान।

- 👉 विधानसभा अध्यक्ष अपना दल एस दे चुके हैं प्रस्ताव अब तक नहीं हुआ काम।
दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र।दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के रजखड़ गांव में स्टेशन रोड होते हुए रेनुकूट जाने वाली मार्ग पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे कई बार दुर्घटना हो चुकी हैं लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं।
बताया जाता है कि विगत 3 – 4 साल पहले पीडब्ल्यूडी विभाग से लाखों रुपये की लागत से सड़क एवं लउवा नदी पर पुलिया का निर्माण कराया गया था।लेकिन पुलिया निर्माण के कुछ साल बाद ही पुलिया की नीचे वाले हिस्से की मिट्टी बाढ़ में पूरी तरह कट गई जिससे पुलिया का निचला हिस्सा खंडहर में तब्दील हो गया और सिर्फ सीमेंटेड पट्टी के सहारे नीचे का भाग टिका हुआ है। अभी पिछले महीने आए बारिश के कारण रीवा रांची मार्ग एन एच की पुलिया टूटने के कारण स्टेशन रोड होते हुए उक्त पुलिया से गाड़ियां रेनुकूट के लिए आने जाने लगी।गाड़ियों के दबाव एवं बारिश के कारण पुलिया कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना जताई जा रही हैं।
रजखड़ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं अपना दल एस युवा मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष बृजेश कुशवाहा उर्फ राजू ने बताया कि कई वर्षों से यह पुलिया क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी हुई है।एक दो बार इसमें बाइक वाले गिर भी चुके हैं।पुलिया मरम्मत को लेकर कई विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन अभी न तो पुलिया की मरम्मत कराई गई और न ही क्षतिग्रस्त होने की बोर्ड लगाई गई जिससे नए वाहन चालक कभी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं।उन्होंने विभागीय अधिकारियों से अविलम्ब पुलिया मरम्मत कराए जाने एवं क्षतिग्रस्त का बोर्ड लगाए जाने की मांग की है ताकि सम्भावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
एस्टीमेट बनाकर अपना दल एस विधानसभा अध्यक्ष राम सुरेश कुशवाहा द्वारा क्षेत्रीय विधायक के माध्यम से भेजा गया है परंतु अधिकारियों की लापरवाही के कारण जानबूझकर लेटलतीफी की जा रही है जिसे जनहित में अविलंब बनवाए जाने की आवश्यकता है l