gtag('config', 'UA-178504858-1'); एनटीपीसी विंध्याचल में 581वीं संचालन समन्वय समिति की बैठक का आयोजन। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

एनटीपीसी विंध्याचल में 581वीं संचालन समन्वय समिति की बैठक का आयोजन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र

सोनभद्र। राष्ट्र के विशालतम विद्युत संयंत्र एनटीपीसी विंध्याचल में 581वीं संचालन समन्वय समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। समन्वय समिति बैठक का मुख्य उद्देश्य बिजली उत्पादन, मांग और आपूर्ति की स्थिति, ट्रांसमिशन लाइनों के आउटेज और जनरेटिंग इकाइयों से संबंधित विभिन्न तकनीकी मुद्दों पर चर्चा करना था। सदस्य सचिव (डब्ल्यूआरपीसी) दीपक कुमार, एनटीपीसी विंध्याचल के कार्यकारी निदेशक ई सत्य फणि कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा, एनटीपीसी विंध्याचल के अन्य महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष, एमपी एसएलडीसी , पीजीसीआईएल, डब्लूआरपीसी और डब्ल्यूआर-1

 

हेडक्वार्टर के अधिकारी, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ के लाभार्थी प्रतिनिधि, एनटीपीसी पश्चिमी क्षेत्र प्रथम स्टेशन के प्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न हितधारकों ने बैठक में भाग लिया तथा विभिन्न तकनीकी विषयों पर विचार-विमर्श किया। बैठक के बाद संचालन समन्वय समिति के सदस्यों ने विंध्याचल संयंत्र का भ्रमण किया। बैठक के समापन अवसर पर सदस्य सचिव (डब्ल्यूआरपीसी) दीपक कुमार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए एनटीपीसी विंध्याचल में आयोजित बैठक की सराहना की तथा सभी हितधारकों को उचित परामर्श दिया। सायंकाल सभी ओसीसी प्रतिनिधियों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close