gtag('config', 'UA-178504858-1'); इंडियन बैंक/इलाहाबाद बैंक में दलाल सक्रिय, खाता धारकों से अनानाहक कर रहे वसूली। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

इंडियन बैंक/इलाहाबाद बैंक में दलाल सक्रिय, खाता धारकों से अनानाहक कर रहे वसूली।

  • -खाता स्टॉप हो गया है उसको पुनः चालू कराने के नाम पर 300 से 500 तक दलालों द्वारा लिया जा रहा।
  • -शाखा प्रबंधक बिना दलालों के काम नही करते- आरोप
  • – सोशल डिस्टेंसिंग का कोई मतलब नही, खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही।
  • -कुछ बैंक के कर्मचारी ही बन बैठे है दलाल।

वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र – सोनप्रभात


सोनभद्र जिले के विकास खण्ड नगवां के इंडियन बैंक वैनी एवं पनिकप कला बैंक में बड़े पैमाने पर दलाल सक्रिय हो गए हैं साथ ही सोशल डिस्टेंसिग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।


बतादें कि नगवां विकास खण्ड में दो बैंक हैं जिसमें दूर दराज पहाड़ी अंचलों से लोग आते हैं। खाताधारकों का कहना है, कि पता नहीं किस नियम के तहत लोगों के खाता संचालन पर स्टाप लग जा रहा है, उसे चालू कराने के लिए बैंक के दलालों द्वारा तीन से पांच सौ रुपए लिए जा रहे हैं।जो रुपये नहीं दे रहे हैं उनसें कागज तो ले लिया जा रहा है लेकिन वह कागजात कहा गया पता नहीं।जब लोग पता करने जाते हैं तो पता चला कि कागजात ही नहीं है।थक हार कर मजबूरी में रुपये देने पर ही खाता चालू हो रहा है।

  • इससे पूर्व में भी दलालों की कारतूत सामने आई थी कि कम्हरिया गांव के एक किसान के खाते से रुपये निकाल कर ट्रैक्टर खरीद लिया था।
  • दूसरा मामला एक किसान के जमीन पर दूसरे किसान ने तीन लाख का किसान क्रेडिट कार्ड बनवा कर पूरा रुपया निकाल लिया।

सूत्रों की माने तो पनिकप कला बैंक में तो बैंक के तीन कर्मचारी ही दलाल बने हुए हैं,जो क्रेडिट कार्ड से लेकर हर तरह की दलाली करते हैं।जिसके जिम्मेदार शाखा प्रबंधक लोग को मन जा रहा है, जो दलालों के बगैर किसी का काम नहीं करते।


विकास खण्ड नगवां के लोगों ने जिलाधिकारी महोदय से जांंच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

 

सोनभद्र से जुड़े खबरों के लिए यहाँ क्लिक सोनप्रभात मोबाइल न्यूज एप्लिकेशन डाउनलोड करें।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close