gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी कवि सम्मेलन : पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर काव्य पाठ की बही रसधार, हुआ प्रतिभाओं का सम्मान। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

दुद्धी कवि सम्मेलन : पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर काव्य पाठ की बही रसधार, हुआ प्रतिभाओं का सम्मान।

दुद्धी / सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

  • पंडित अजय शेखर को “शब्द सारथी ” डॉ विभा अंगस्टिन को “धनवंतरी सेवा सम्मान ” ,और कमलेश राजहंस को “साहित्य शिखर” सम्मान से पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच नें किया सम्मानित।

दुद्धी सोनभद्र तहसील अन्तर्गत होटल ग्रीन स्टार दुद्धी में सोमवार की शाम एकात्म मानववाद व अंत्योदय के प्रणेता पंडित दिनदयाल उपाध्याय के जन्म दिन के अवसर पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोक संस्कृति प्रतिभा सम्मान व काव्य संध्या (कवि सम्मेलन ) का उत्कृष्ट आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव कुमार गौंड उत्तर प्रदेश समाज कल्याण राज्य मंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच के द्वारा आदिवासी परंपराओं पर आधारित कर्मा ,शैली,डोमकच का कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासी संस्कृति का संरक्षण किया जाना सराहनीय एवं अभिनंदन योग्य है, यूं ही मंच सामाजिक, सस्कृतिक परंपराओं को जीवंत एवं अक्षुण्य बनाए रखने के लिए आगे भी अविरल निर्मल कार्य करेंगी,हमारी सभी को शुभकामनायें हैं। कार्यक्रम में समारोह के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद रामसकल द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही उम्दा और सराहनीय है। शब्द सारथी, धनवंतरी सेवा सम्मान, साहित्य शिखर से सम्मानित सभी वरिष्ठ जनों को सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा एवं शुभकामनाएं ज्ञात की, साथ हीं काव्य पाठ के दौरान परंपरागत कजरी एवं निर्गुण सुनाकर दर्शकों को वाह -वाह करने पर मजबूर कर दिया।

विधानसभा क्षेत्र दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गौंड नें कहा विचार मंच द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर गोंडवाना संस्कृति को आगे बढ़ाने और समाज में लाने का कार्यक्रम के माध्यम से सराहनीय प्रयास अभिनंदन योग्य है, इस क्षेत्र के सुख शांति और संस्कृति के संरक्षण के लिए पुरा सहयोग प्रदान करने की बात कही।  तदुपरांत डॉक्टर लवकुश प्रजापति द्वारा स्वरचित “सोनभद्र की फूलमती ” नामक पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि, समारोह अध्यक्ष, व विशिष्ट अतिथियों सहित मंचस्थ लोगों द्वारा किया गया।

इस दौरान वरिष्ट साहित्यकार पंडित अजय शेखर को “शब्द सारथी” डा विभा अंगस्टिन को “धनवंतरी सेवा सम्मान “और कमलेश राजहंस को साहित्य शिखर सम्मान , प्रेमनारायण उर्फ मोनू को सर्वाधिक ब्लड डोनेट करने पर रक्तवीर से सम्मानित और नज़रानी को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मान अतिथियों के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया।साथ ही आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज महुली, सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी के छात्र मंगलम कुमार को प्रथम, संगीता कुमारी को द्वितीय, शशिकांत को तृतीय स्थान, राजा चंडोल इंटरमीडिएट कॉलेज लिलासी  के छात्र वंशराज को प्रथम, प्रतिभा सिंह को द्वितीय, दिनेश कुमार को तृतीय स्थान, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी की छात्रा माहिरा खान को प्रथम, संगीता कुमारी को द्वितीय , खुशी कुमारी को तृतीय स्थान, राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी के धर्मेंद्र कुमार को प्रथम, अविनाश कुमार वर्मा को द्वितीय, आदर्श पटेल को तृतीय स्थान प्राप्त पर विधायक के कर कमल द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं सील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया। इस प्रकार पांच विद्यालयों के 15 छात्रों को मिशन चंद्रयान और इसरो पर निबंध लेखन के लिए सम्मानित किया गया, साथ ही आदिवासी बच्चों द्वारा कर्मा और शैला, डोमकच, नृत्य प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन महामंत्री जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा किया गया। 

मौके पर नगर अध्यक्ष कमलेश मोहन,वरिष्ठ उपाध्याय से रामेश्वर प्रसाद राय, उपाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, डॉ राजबहादुर, डॉक्टर कृष्ण कुमार चौरसिया, संरक्षक नंदलाल अग्रहरी , ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह, ब्लॉक प्रमुख दुद्धी रंजना चौधरी, भाजपा नेत्री इशिका पांडेय,दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष राम पाल जौहरी, सिविल बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह,डॉक्टर विनय श्रीवास्तव, डा संजय गुप्ता,अनमोल अग्रहरी, राकेश कुमार आजाद, अजय धनेंद्र जायसवाल, शिव शंकर प्रसाद , संतोष जायसवाल, अनूप दुबे, हरि प्रसाद, सलबंदी, फौजदार परस्ते, डीसीएफ डायरेक्टर संजीव तिवारी, दिलीप पांडे एडवोकेट, रामबृक्ष ,देवनारायण खरवार, विवेक सिंह, उमेश कुमार गुप्ता, भोलानाथ, प्रेमचंद यादव एडवोकेट जगदीश्वर प्रसाद जायसवाल,उपेन्द्र कुमार तिवारी, प्रतिभागी विद्यालय के अध्यापक छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close