विद्युत विभाग की लापरवाही -: युवा अधिवक्ता के मौत से आक्रोश, मुआवजा व नौकरी की मांग।

सोनभद्र- सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
रावर्ट्सगंज अम्बेडकर नगर निवासी अरुण कुमार शुक्ला की सुबह बिजली का स्वीच छूने से मौत के मामले में पूरा अधिवक्ता समाज मर्माहत एवं बिजली विभाग पर आक्रोशित हो गया है।
बतादें कि युवा अधिवक्ता अरुण कुमार शुक्ल पुत्र राजमणि शुक्ल अम्बेडकर नगर रावर्ट्सगंज मे रहते थे।उनके घर के पास से ही हाई टेंशन बिजली का तार गया हुआ है।इनके द्वारा दर्जनों बार बिजली विभाग को तार हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन बिजली विभाग नहीं हटवाया।जिसका खामियाजा आज सुबह युवा अधिवक्ता को अपनी जान गवां कर भुगतना पड़ा।जिससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पान्डेय महामंत्री संजीव मिश्रा के नेतृत्व में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोकसभा की।तत्पश्चात अध्यक्ष जी के अगुवाई में पोस्टमार्टम हाउस जाकर तहसीलदार को ज्ञापन देकर 50 लाख मुआवजा एवं उनके पत्नी को नौकरी देने की मांग की गई।
स्पष्ट तौर पर लापरवाही बिजली विभाग की है।बार बार अल्टीमेटम देने के बाद भी तार नहीं हटाया गया और हाई बोल्टेज से मौत हुई है।अगर शासन प्रशासन इसपर अमल नहीं करता है तो अधिवक्ता समुदाय अगली रणनीति पर विचार करने को बाध्य होगा।जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।