मुख्य समाचार
दुर्घटना कर भाग रहे टेम्पो को लिलासी बाजार में निवासियों के मदद से पकड़ा गया, दुर्घटना में 1 घायल 3 रेफर।

लिलासी- सोनभद्र
आशीष कुमार गुप्ता/ दिनेश चौधरी
म्योरपुर– थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियरी गांव के पास में एक साइकिल सवार और बाइक पर सवार दम्पति समेत बच्ची को जोरदार धक्का मार भाग रहे टेम्पो की खबर लिलासी निवासी रामनरेश जायसवाल को पुलिसकर्मी द्वारा दी गयी।
लिलासी ग्रामीणों और युवाओं ने बड़े चालाकी व सूझबूझ से लिलासी बाजार के बीच सड़क में चौकी रखकर भाग रहे टेम्पो को चालक समेत पकड़ लिया।जिसके बाद युवाओं ने टेम्पो चालक को म्योरपुर पुलिस के हवाले कर दिया।
दुर्घटना में तीन लोगों में एक वृद्ध (साइकिल सवार) के पैर टूटने व गहरा चोट लगने और बाइक सवार और छोटे बच्चे की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।