gtag('config', 'UA-178504858-1'); विकास कार्य में धांधली, जिलाधिकारी ने कराई जांच। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

विकास कार्य में धांधली, जिलाधिकारी ने कराई जांच।

डाला-सोनभद्र

संवाददाता – अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात

  • विकास कार्य में धांधली को लेकर आज A.D.M सोनभद्र द्वारा किया गया जांच।

चोपन ब्लाक के कोटा ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को लेकर   धांधली किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। जिसमे कोटा ग्राम पंचायत के  सदस्यों द्वारा शपथपत्र देकर शिकायत  जिला प्रशासन को किया गया था। जिसमे परियोजना निदेशक की जांच में 113.89 लाख के गमन का खेल सामने आया। जिसके तहत 07 जून को दोषियों के प्रति मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है।

आपको बताते चलें की आज कोटा ग्राम में जिलाधिकारी के आदेशानुसार ए. डी. एम. योगेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में पी.डब्लू.डी. के प्रांतीय खण्ड के एक्सईएन चन्द्र प्रकाश , चोपन खण्ड विकास अधिकारी, पी.डब्लू.डी जे.ई. जितेन्द्र सचिव पंकज कुमार मौर्य, की उपस्थिति में जांच किया गया।

  • जैसे तैसे मानक को ताक पर रखकर हुआ है सी.सी. रोड निर्माण- 

अबाड़ी स्थित 7 सी.सी. रोड का निर्माण कार्यों में एक रोड का निर्माण कार्य नही पाया गया। जो कि पूर्व की शिकायती जांच के समय कोई भी रोड नही बना था । जिससे पूर्व में गमन सिद्ध होने के उपरांत जैसे का तैसा मानक को अनदेखी कर जल्दबाजी में रोड बनवा दिया गया व इसी क्रम में गुरमुरा स्थित सी.सी. रोड का काम मौके से गायब रहा।इस सम्बंध में कोटा सचिव पंकज कुमार मौर्य ने बताया कि गुरमुरा का सी.सी. रोड की फाइल भी गायब है ।

मौसम खराब होने की वजह से जांच प्रक्रिया को दुबारा करने को बोल जिम्मेदार अधिकारी वापस चले गए। इस क्रम में पंचायत के सदस्यों में अरुण कुमार गुप्ता, तारा देवी पुत्र सुरेश कुमार, गुलाम मुस्तफा, मुना सिंह, आदि मौजूद रहे।

सोनभद्र जिले के खबरों को अपने मोबाइल में देखें यहां क्लिक कर डाउनलोड करें, सोनप्रभात मोबाइल न्यूज एप्लिकेशन।

Tags
Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close