मुख्य समाचार
दु:खद-:आकाशिय बिजली से एक युवक की मौत, मक्के की बुवाई करने गया था।

दुद्धी, सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात
दुद्धी तहसील अंतर्गत ग्राम जाताजुआ विंढमगंज सोनभद्र में लगभग दोपहर 1:30 पर वर्षा – बादल के गरज के वक्त खेत मे मक्के की बोआई कर रहे ,श्रवण कुमार यादव उम्र 18 वर्ष पुत्र शिव प्रसाद की आकाशीय बिजली से मौके पर ही मौत हो गई।साथ ही अनिता देवी उम्र 30 वर्ष पत्नी सुरेश कुमार ,व अन्य अज्ञात घायल हो गए।
घायलों को दुद्धी सी एच सी लाया गया ,जिसका प्राथमिक उपचार दौरान छुट्टी डॉक्टर विनोद कुमार द्वारा दे दिया गया ।वही मृतक श्रवण यादव का मौके पर पहुची विंढमगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी ।