gtag('config', 'UA-178504858-1'); आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ एक अहम बैठक सम्पन्न। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ एक अहम बैठक सम्पन्न।

बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात



बीजपुर। देश मे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा एंव सतर्कता की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज पांडेय की अध्यक्षता में पड़ोसी प्रान्त छत्तीसगढ़ थाना रघुनाथनगर के प्रभारी निरीक्षक संत आयाम सहित दोनों थाने के सहयोगी एसएसआई एंव एसआई के साथ पुलिस महकमे की एक अहम बैठक बीजपुर पुलिस स्टेशन में शुक्रवार शाम को सम्पन्न हुई। बैठक में वार्डर क्षेत्र की सुरक्षा गतिविधियों सहित आपसी तालमेल और समन्वय पर चर्चा करते हुए शांतिपूर्ण रूप से वार्डर क्षेत्र के गाँवो में सकुशल मतदान सम्पन्न कराने पर विधिवत विचार विमर्श किया गया।

बताते चले कि यूपी पुलिस थाना बीजपुर की ओर से छत्तीसगढ़ वार्डर पर आबाद महुली गाँव में आदर्श आचार संघीता लगते ही बैरियर स्थापित कर दोनों प्रान्तों में आवागमन करने वाले वाहनों सहित संदिग्धों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है। चुनाव सकुशल सम्पन्न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन कोई कोरकसर नही छोड़ रहा। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि यह दोनों प्रान्तों के पुलिस की  एक संगोष्ठी इसी लिए आहूत की गई थी कि आपसी तालमेल के जरिये अपराधियो सहित अशांति फैलाने वालों पर समय से नकेल कसी जाय और सूचनाओं के आदान प्रदान में एक दूसरे का सहयोग मिलता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close